{"_id":"69558563b9cafd3001065649","slug":"apply-for-admission-to-atal-residential-school-by-january-31-sambhal-news-c-275-1-smbd1033-130663-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 31 जनवरी तक करें आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 31 जनवरी तक करें आवेदन
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल। अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2026-27 में कक्षा छह व नौ में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक-बालिकाओं के प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सहायक श्रमायुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा के माध्यम से प्रवेश के लिए बच्चे चयनित किए जाएंगे। मुरादाबाद जिले के बिलारी क्षेत्र के गांव पीपली में विद्यालय संचालित है। यहां पर कक्षा छह में 160 सीटों पर प्रवेश होगा। इसमें 60 छात्र और 60 छात्राएं शामिल रहेंगी। इसके अलावा कक्षा नौ में 66 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। इसमें 32 बालक और 34 बालिकाएं शामिल होंगी। आवेदन 31 जनवरी तक कार्यालय सहायक श्रमायुक्त संभल से लिए जा सकते हैं।
नगर पालिका परिसर स्थित कार्यालय में जमा भी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिनकी सदस्यता को तीन साल हो गए हों, प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चे पात्र होंगे। उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार आवेदन बोर्ड व अटल आवासीय विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। बताया कि 15 फरवरी को प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। कक्षा छह की परीक्षा सुबह 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक होगी। जबकि कक्षा नौ की परीक्षा सुबह 11 बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक होगी। दिव्यांग छात्रों के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
कक्षा छह में प्रवेश के लिए बच्चे की जन्म तिथि 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होनी चाहिए। वहीं, कक्षा 9 में प्रवेश के लिए बच्चे की जन्मतिथि 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच की होनी चाहिए। संवाद
Trending Videos
सहायक श्रमायुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा के माध्यम से प्रवेश के लिए बच्चे चयनित किए जाएंगे। मुरादाबाद जिले के बिलारी क्षेत्र के गांव पीपली में विद्यालय संचालित है। यहां पर कक्षा छह में 160 सीटों पर प्रवेश होगा। इसमें 60 छात्र और 60 छात्राएं शामिल रहेंगी। इसके अलावा कक्षा नौ में 66 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। इसमें 32 बालक और 34 बालिकाएं शामिल होंगी। आवेदन 31 जनवरी तक कार्यालय सहायक श्रमायुक्त संभल से लिए जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पालिका परिसर स्थित कार्यालय में जमा भी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिनकी सदस्यता को तीन साल हो गए हों, प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चे पात्र होंगे। उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार आवेदन बोर्ड व अटल आवासीय विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। बताया कि 15 फरवरी को प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। कक्षा छह की परीक्षा सुबह 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक होगी। जबकि कक्षा नौ की परीक्षा सुबह 11 बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक होगी। दिव्यांग छात्रों के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
कक्षा छह में प्रवेश के लिए बच्चे की जन्म तिथि 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होनी चाहिए। वहीं, कक्षा 9 में प्रवेश के लिए बच्चे की जन्मतिथि 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच की होनी चाहिए। संवाद
