Chandausi: बंदर ने किया पथराव, मोहल्ले में घूम रहे लोगों में भगदड़, सिर पर ईंट लगने से एक की मौत
मोहल्ला राज निवासी मुनफ्फर बंदर के छत से ईंट फेंकने के दौरान जख्मी हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

विस्तार
चंदौसी ने सुबह-सुबह बंदर ने सबकी नींद उड़ा दी। मोहल्ले में लोगों के घूमने के दौरान एक बंदर एक मकान से ईंट और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इससे लोगों में बचने के लिए भगदड़ मच गई। हादसे के दौरान एक व्यक्ति जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

मोहल्ला राज निवासी मुनफ्फर अन्य के साथ सुबह मोहल्ले में घूम रहे थे। इसी दौरान निर्माणाधीन मकान से बंदर ने ईंट गिराने शुरू कर दी। ईंट मुनफ्फर के सिर पर गिरी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार वाले उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए चंदौसी के अस्पताल में लेकर आए।
चिकित्सकों ने यहां से गंभीर हालत में उन्हें उपचार मुरादाबाद रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मुनफ्फर ने दम तोड़ दिया। मुनफ्फर की मौत से परिवार वालों में चीख पुकार मच गई।
अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, युवक की जान गई
संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव अझरा के नजदीक बुधवार की देर रात करीब नौ बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें ट्रैक्टर पर बैठे गांव रसूलपुर धतरा निवासी भूरा (37) पुत्र बदलू की मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक दानवीर सिंह घायल हुआ है। हादसा उस समय हुआ जब भूरा अपने धान संभल मंडी समिति से बेचकर लौट रहे थे।
घायल चालक ने बताया कि मध्य गंगा नहर की पुलिया पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें भूरा की दबने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक गांव में हेयर सैलून चलाता था। मंगलवार को गांव निवासी दानवीर के ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान भरकर मंडी समिति बेचने के लिए गया था।
यह धान दान में मिले थे। बताया कि परिवार में पत्नी नरगिस और सात बेटियां हैं। हयातनगर थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।