{"_id":"686c2f37336d04a02c007050","slug":"ganga-is-in-spate-due-to-rain-in-the-mountains-and-plains-sambhal-news-c-204-1-chn1003-121328-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: पहाड़ों व मैदानी इलाकों में हो रही बारिश से गंगा में उफान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: पहाड़ों व मैदानी इलाकों में हो रही बारिश से गंगा में उफान
विज्ञापन

गुन्नौर। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर गंगा में उफान है। नरौरा बैराज पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 1.165 मीटर दूर है। लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहा तो गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर सकता है। इससे गंगा तट के पास बसे गांव के लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है।
पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने भी मुरादाबाद और रामपुर समेत नौ जिलों में तीन दिन भारी बारिश की बात कही है। मुरादाबाद समेत आसपास के जिलों में रविवार की रात से बारिश हो रही है जबकि संभल में सोमवार की सुबह मूसलाधार बारिश हुई। वहीं नरौरा के साथ ही राजघाट गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा। नरौरा बैराज पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर नीचे है।
सोमवार सुबह जलस्तर डाउन स्ट्रीम में 177.60 मीटर और चौधरी चरण सिंह गंगा बैराज नरौरा से जलनिकासी 62053 क्यूसेक प्रति सेकंड दर्ज की गई। सोमवार शाम चार बजे तक जलस्तर यथावत बना रहा।
बैराज के अवर अभियंता अंकित सिंह ने बताया कि स्थिति सामान्य है और फिलहाल बाढ़ की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि नरौरा बैराज पर खतरे का निशान 178.765 मीटर है और ढाई लाख क्यूसेक तक स्थिति खतरे से बाहर है।
विज्ञापन

Trending Videos
पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने भी मुरादाबाद और रामपुर समेत नौ जिलों में तीन दिन भारी बारिश की बात कही है। मुरादाबाद समेत आसपास के जिलों में रविवार की रात से बारिश हो रही है जबकि संभल में सोमवार की सुबह मूसलाधार बारिश हुई। वहीं नरौरा के साथ ही राजघाट गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा। नरौरा बैराज पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर नीचे है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार सुबह जलस्तर डाउन स्ट्रीम में 177.60 मीटर और चौधरी चरण सिंह गंगा बैराज नरौरा से जलनिकासी 62053 क्यूसेक प्रति सेकंड दर्ज की गई। सोमवार शाम चार बजे तक जलस्तर यथावत बना रहा।
बैराज के अवर अभियंता अंकित सिंह ने बताया कि स्थिति सामान्य है और फिलहाल बाढ़ की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि नरौरा बैराज पर खतरे का निशान 178.765 मीटर है और ढाई लाख क्यूसेक तक स्थिति खतरे से बाहर है।