{"_id":"686c2fc4197739a41e0fd394","slug":"four-villages-of-bahjoi-will-get-electricity-from-pura-powerhouse-sambhal-news-c-275-1-smbd1034-124448-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: पुरा बिजलीघर से मिलेगी बहजोई के चार गांवों को बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: पुरा बिजलीघर से मिलेगी बहजोई के चार गांवों को बिजली
विज्ञापन

बहजोई। पुरा बिजलीघर पर पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाकर 10 एमबीए हो गई है। इसके चलते अब बहजोई बिजलीघर से जुड़े चार गांवों को पुरा से जुड़ेंगे। कार्य शुरू करा दिया गया है। विद्युत रोहित कुमार वरुण ने बताया कि पुरा बिजलीघर से जोड़े जाने वाले बहजोई के चार गांव लहरावन, रायपुर कलां, बहादुरनगर व कैशोपुर रसैटा हैं।
उन्होंने बताया कि पहले इन चार गांवों की बिजली आपूर्ति बहजोई बिजलीघर से जुड़ी थी। अब पुरा बिजलीघर से जुड़ने के बाद इन चार गांव के घरेलू, नलकूप व कॉमर्शियल करीब 700 विद्युत कनेक्शन का भार बहजोई बिजलीघर से कम हो जाएगा। करीब 80 से 90 एंपियर लोड कम होने से बहजोई बिजलीघर से जुड़े फीडरों में नगर व कुछ गांवों की बिजली कटौती व ट्रिपिंग की समस्या में भी कमी आएगी।
-- --
पुरा बिजलीघर से जुड़े गांवों में आज छह घंटे बंद रहेगी आपूर्ति
बहजोई। पुरा बिजलीघर के फीडरों से जुड़े गांवों की बिजली आपूर्ति मंगलवार को छह घंटे बंद रहेगी। एसडीओ बहजोई अखिलेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों पुरा बिजलीघर पर पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाकर 10 एमबीए में बदलने का कार्य किया गया था। इसको लेकर अब बिजलीघर पर वीसीवी बदलने का काम किया जाएगा। साथ ही हाईटेंशन लाइनों पर आ रहे पेड़ों की छंटाई भी कराई जाएगी। इसके लिए मंगलवार को सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक पुरा बिजलीघर से जुड़े गांवों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने बताया कि पहले इन चार गांवों की बिजली आपूर्ति बहजोई बिजलीघर से जुड़ी थी। अब पुरा बिजलीघर से जुड़ने के बाद इन चार गांव के घरेलू, नलकूप व कॉमर्शियल करीब 700 विद्युत कनेक्शन का भार बहजोई बिजलीघर से कम हो जाएगा। करीब 80 से 90 एंपियर लोड कम होने से बहजोई बिजलीघर से जुड़े फीडरों में नगर व कुछ गांवों की बिजली कटौती व ट्रिपिंग की समस्या में भी कमी आएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुरा बिजलीघर से जुड़े गांवों में आज छह घंटे बंद रहेगी आपूर्ति
बहजोई। पुरा बिजलीघर के फीडरों से जुड़े गांवों की बिजली आपूर्ति मंगलवार को छह घंटे बंद रहेगी। एसडीओ बहजोई अखिलेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों पुरा बिजलीघर पर पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाकर 10 एमबीए में बदलने का कार्य किया गया था। इसको लेकर अब बिजलीघर पर वीसीवी बदलने का काम किया जाएगा। साथ ही हाईटेंशन लाइनों पर आ रहे पेड़ों की छंटाई भी कराई जाएगी। इसके लिए मंगलवार को सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक पुरा बिजलीघर से जुड़े गांवों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।