{"_id":"6952e80e9d42c520d402f06f","slug":"demand-raised-to-increase-the-price-of-potato-to-rs-2000-per-quintal-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-130589-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: आलू का भाव 2000 प्रति क्विंटल करने की उठाई मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: आलू का भाव 2000 प्रति क्विंटल करने की उठाई मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले गवां मार्ग पर गांव खिरनी से बाइक रैली निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने संभल पहुंचकर एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर आलू का भाव 2000 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने सहित कई मांगें उठाईं।
भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ता सोमवार को खिरनी से बाइकों के द्वारा चले। चौधरी सराय, हल्लू सराय, यशोदा चौराहे, चंदौसी चौराहे होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू किया। कई पदाधिकारियों ने समस्याओं को लेकर विचार रखे और नारेबाजी भी की गई। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रामानुज को सौंपा। जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने कहा कि इसमें आलू का भाव 2000 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किए जाने और आलू खरीद के लिए क्रय केंद्र बनाने की मांग की।
कहा कि मांग की गई है कि छुट्टा गोवंश पशु गोशालाओं में संरक्षित किए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियों, खड़ंजों और नाली को सही कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय आदि में हो रही धांधली को लेकर जांच किए जाने, बिजली बिल में त्रुटियों को सही कराकर ब्याज मुक्त कर 25 प्रतिशत छूट देते हुए जमा कराने कराने की मांग की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव, जसवीर सिंह यादव, अशोक यादव, शीशपाल सिंह, जितेंद्र यादव, पंकज यादव एडवोकेट आदि रहे।
Trending Videos
भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ता सोमवार को खिरनी से बाइकों के द्वारा चले। चौधरी सराय, हल्लू सराय, यशोदा चौराहे, चंदौसी चौराहे होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू किया। कई पदाधिकारियों ने समस्याओं को लेकर विचार रखे और नारेबाजी भी की गई। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रामानुज को सौंपा। जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने कहा कि इसमें आलू का भाव 2000 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किए जाने और आलू खरीद के लिए क्रय केंद्र बनाने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि मांग की गई है कि छुट्टा गोवंश पशु गोशालाओं में संरक्षित किए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियों, खड़ंजों और नाली को सही कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय आदि में हो रही धांधली को लेकर जांच किए जाने, बिजली बिल में त्रुटियों को सही कराकर ब्याज मुक्त कर 25 प्रतिशत छूट देते हुए जमा कराने कराने की मांग की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव, जसवीर सिंह यादव, अशोक यादव, शीशपाल सिंह, जितेंद्र यादव, पंकज यादव एडवोकेट आदि रहे।
