{"_id":"6972819aea1b80687806a765","slug":"dirt-and-broken-roads-became-a-problem-for-the-people-sambhal-news-c-204-1-chn1003-126266-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: गंदगी और टूटी सड़कें लोगों के लिए बनीं मुसीबत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: गंदगी और टूटी सड़कें लोगों के लिए बनीं मुसीबत
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 10 में सुविधाओं का हाल बेहाल है। लीकेज, गंदगी और जर्जर सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बन गई हैं। स्टेशन के बाहर गंदगी से उठने वाली बदबू से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि कई बार सभासद से लेकर पालिका के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन समाधान नहीं हुआ।
वार्ड नंबर 10 में फव्वारा चौक, आदर्शनगर, गांधी मार्ग, रामस्वरुप रोड, पंजाबी कॉलोनी, आनंद कॉलोनी, मुंसिफ रोड, रेलवे कॉलोनी, आवास विकास के पीछे मलिन बस्ती आदि शामिल हैं। जब वार्ड में विकास कार्यों की पड़ताल की गई तो व्यवस्थाएं बुरे हाल में मिलीं। रेलवे स्टेशन के बाहर मुखर्जी चौक के अलावा आसपास सड़क में गहरे गड्ढे हो गए हैं।
पार्सल घर के बाहर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में आए दिन लोग गिर कर चोटिल हो जाते हैं। वहीं स्टेशन के बाहर गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। जिससे बदबू फैलती है और दुकानदारों व राहगीरों को बदबू का सामना करना पड़ता है। बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। वहीं मालगोदाम समेत कई स्थानों पर लीकेज की समस्या बनी हुई है।
-- -- -- -- -
शौचालय बना शोपीस
नगर पालिका ने यात्रियों और राहगीरों की सहूलियत के लिए रेलवे स्टेशन के पास बहजोई बस अड्डा रोड पर शौचालय का निर्माण कराया था। वहीं शौचालय पर ताला लटका हुआ है। लोग स्टेशन के आसपास जहां तहां खाली स्थानों पर गंदगी कर रहे हैं। जिससे बदबू फैलती है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
-- -- -
मुंसिफ रोड के पीछे मलिन बस्ती में कई इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण हो गया है। एक गली की सड़क काफी खराब है। इसका निर्माण नहीं हुआ है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है।
आयुष, निवासी मुंसिफ रोड वार्ड दस।
-- -- --
रेलवे स्टेशन के बाहर व आसपास गंदगी फैली रहती है। जिससे बदबू उठने से काफी परेशानी होती है। समस्या का समाधान कराया जाए।
संजय सचदेवा, दुकानदार, रेलवे स्टेशन
-- -- -
स्टेशन के बाहर कई जगह गहरे गड्ढे हैं। एक गड्ढा पुलिया से सटा हुआ होने से वह नजर नहीं आता। जिससे दिन लोग गिर कर चोटिल हो जाते हैं। गड्ढों को दुरुस्त किया जाए।
नीरज गुप्ता, रेलवे स्टेशन।
-- -- --
मेरे वार्ड में लीकेज की समस्या अहम है। साथ ही स्टेशन के बाहर सफाई व्यवस्था काफी लचर है। जिससे बदबू फैली रहती है। लोगों का निकलना दुश्वार है। वहीं कई जगह गड्ढों से आए दिन हादसे होते रहते हैं। वार्ड की समस्याओं के संबंध में पालिका अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
हरीश अरोरा, सभासद, वार्ड दस
-- -- --
सफाई व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों से कहा गया है। साफ चेतावनी दी गई है कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं लीकेज और सड़कों के गड्ढे भरने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।
लता वार्ष्णेय, पालिकाध्यक्ष चंदौसी
Trending Videos
वार्ड नंबर 10 में फव्वारा चौक, आदर्शनगर, गांधी मार्ग, रामस्वरुप रोड, पंजाबी कॉलोनी, आनंद कॉलोनी, मुंसिफ रोड, रेलवे कॉलोनी, आवास विकास के पीछे मलिन बस्ती आदि शामिल हैं। जब वार्ड में विकास कार्यों की पड़ताल की गई तो व्यवस्थाएं बुरे हाल में मिलीं। रेलवे स्टेशन के बाहर मुखर्जी चौक के अलावा आसपास सड़क में गहरे गड्ढे हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्सल घर के बाहर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में आए दिन लोग गिर कर चोटिल हो जाते हैं। वहीं स्टेशन के बाहर गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। जिससे बदबू फैलती है और दुकानदारों व राहगीरों को बदबू का सामना करना पड़ता है। बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। वहीं मालगोदाम समेत कई स्थानों पर लीकेज की समस्या बनी हुई है।
शौचालय बना शोपीस
नगर पालिका ने यात्रियों और राहगीरों की सहूलियत के लिए रेलवे स्टेशन के पास बहजोई बस अड्डा रोड पर शौचालय का निर्माण कराया था। वहीं शौचालय पर ताला लटका हुआ है। लोग स्टेशन के आसपास जहां तहां खाली स्थानों पर गंदगी कर रहे हैं। जिससे बदबू फैलती है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुंसिफ रोड के पीछे मलिन बस्ती में कई इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण हो गया है। एक गली की सड़क काफी खराब है। इसका निर्माण नहीं हुआ है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है।
आयुष, निवासी मुंसिफ रोड वार्ड दस।
रेलवे स्टेशन के बाहर व आसपास गंदगी फैली रहती है। जिससे बदबू उठने से काफी परेशानी होती है। समस्या का समाधान कराया जाए।
संजय सचदेवा, दुकानदार, रेलवे स्टेशन
स्टेशन के बाहर कई जगह गहरे गड्ढे हैं। एक गड्ढा पुलिया से सटा हुआ होने से वह नजर नहीं आता। जिससे दिन लोग गिर कर चोटिल हो जाते हैं। गड्ढों को दुरुस्त किया जाए।
नीरज गुप्ता, रेलवे स्टेशन।
मेरे वार्ड में लीकेज की समस्या अहम है। साथ ही स्टेशन के बाहर सफाई व्यवस्था काफी लचर है। जिससे बदबू फैली रहती है। लोगों का निकलना दुश्वार है। वहीं कई जगह गड्ढों से आए दिन हादसे होते रहते हैं। वार्ड की समस्याओं के संबंध में पालिका अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
हरीश अरोरा, सभासद, वार्ड दस
सफाई व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों से कहा गया है। साफ चेतावनी दी गई है कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं लीकेज और सड़कों के गड्ढे भरने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।
लता वार्ष्णेय, पालिकाध्यक्ष चंदौसी
