{"_id":"69728133ad5568511f099350","slug":"sir-37940-voters-could-not-be-included-in-the-voter-list-sambhal-news-c-204-1-chn1011-126262-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हो सके 37,940 मतदाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हो सके 37,940 मतदाता
विज्ञापन
विज्ञापन
जुनावई। गुन्नौर तहसील स्तर पर 37,940 मतदाता प्रपत्र पूरे न होने के कारण वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हो सके। निर्वाचन कार्यालय से वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए निर्वाचन कार्यालय में चार केंद्र बनाए गए हैं।
सूचना पर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे 11 लोगों में से कोई भी व्यक्ति अपने कागज आरओ के पास जमा नहीं कर सका। नतीजा यह कि इनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हो सकेगा। बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया गुन्नौर तहसील में कुल 3,24,062 के सापेक्ष 37,940 मतदाताओं के कागज पूरे न होने के कारण इन लोगों का नाम एसआईआर की वोटर लिस्ट में जुड़ने से वंचित रह गए हैं।
अब वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए निर्वाचन कार्यालय से मतदाताओं को सूचना देकर कागजात की मांगे गए हैं। लोगों को वोटर लिस्ट में सम्मिलित करने के लिए ब्लॉक रजपुरा, गुन्नौर, जुनावई एवं गुन्नौर तहसील पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को नियुक्त कर बैठाया गया है।
जुनावई ब्लॉक मुख्यालय पर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए कागज एकत्र करने बैठे सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अंकित कुमार के पास बुधवार को 11 लोगों ने पहुंचकर अपनी बात रखी। अधिकारी के द्वारा कागज मांगने पर मतदाता कागज जमा नहीं कर सके।
Trending Videos
सूचना पर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे 11 लोगों में से कोई भी व्यक्ति अपने कागज आरओ के पास जमा नहीं कर सका। नतीजा यह कि इनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हो सकेगा। बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया गुन्नौर तहसील में कुल 3,24,062 के सापेक्ष 37,940 मतदाताओं के कागज पूरे न होने के कारण इन लोगों का नाम एसआईआर की वोटर लिस्ट में जुड़ने से वंचित रह गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए निर्वाचन कार्यालय से मतदाताओं को सूचना देकर कागजात की मांगे गए हैं। लोगों को वोटर लिस्ट में सम्मिलित करने के लिए ब्लॉक रजपुरा, गुन्नौर, जुनावई एवं गुन्नौर तहसील पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को नियुक्त कर बैठाया गया है।
जुनावई ब्लॉक मुख्यालय पर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए कागज एकत्र करने बैठे सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अंकित कुमार के पास बुधवार को 11 लोगों ने पहुंचकर अपनी बात रखी। अधिकारी के द्वारा कागज मांगने पर मतदाता कागज जमा नहीं कर सके।
