{"_id":"63e8a616f562470e320b5f08","slug":"drug-warehouse-made-of-crores-of-rupees-collapsed-after-half-an-hour-of-construction-2023-02-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"बनने के आधे घंटे बाद ही भरभराकर गिरा गया करोड़ों रुपये से बना ड्रग वेयर हाउस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बनने के आधे घंटे बाद ही भरभराकर गिरा गया करोड़ों रुपये से बना ड्रग वेयर हाउस
अमर उजाला ब्यूरो मुरादाबाद
Published by: ranjeett ranjeett
Updated Sun, 12 Feb 2023 02:10 PM IST
विज्ञापन

मुरादाबाद
- फोटो : अमर उजाला
संवाद न्यूज एजेंसी
जुनावई (संभल)। जिले की जुनावई सीएचसी में बन रहे स्वास्थ्य विभाग के ड्रग वेयर हाउस का करीब 1500 फीट लिंटर अचानक धराशायी हो गया। हादसे से करीब आधा घंटे पहले ही राजमिस्त्री व मजदूर लिंटर डालकर कर हटे थे। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सीएमओ स्वयं घटनास्थल की ओर रवाना हो गईं। जेसीबी से मलबे को हटाया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की दवाइयों को सुरक्षित रखने के लिए जुनावई सीएचसी में ड्रग वेयर हाउस बनाया जा रहा है। इसके निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था सीएंड डीएस की है।
ड्रग वेयर हाउस के लिए करीब 18000 वर्ग फीट में लिंटर डाला जा रहा है। इसमें से अधिकांश हिस्से पर पहले ही लिंटर डाला जा चुका है। शनिवार को मेन गेट व बरामदे पर करीब 1500 वर्ग फीट लिंटर डाला गया था। लिंटर की ऊंचाई करीब 30 फीट थी। लिंटर डालने के लिए डबल सैंटरिंग लगाई हुई थी। मजदूरों ने तीन बजे तक लिंटर डाल दिया था।
इसके बाद सभी लोग वहां से हटकर हाथ पैर धुलने का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक सैंटरिंग गिरने लगी और पूरा लिंटर अचानक नीचे आ गिरा। वहां हाथ पैर साफ कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि उस समय लिंटर के नीचे कोई नहीं था। इस कारण सभी मजदूर सकुशल चल गए। सूचना पर साइड इंजीनियर पहुंच गए। जेसीबी को बुलवाकर मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
जुनावई (संभल)। जिले की जुनावई सीएचसी में बन रहे स्वास्थ्य विभाग के ड्रग वेयर हाउस का करीब 1500 फीट लिंटर अचानक धराशायी हो गया। हादसे से करीब आधा घंटे पहले ही राजमिस्त्री व मजदूर लिंटर डालकर कर हटे थे। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सीएमओ स्वयं घटनास्थल की ओर रवाना हो गईं। जेसीबी से मलबे को हटाया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की दवाइयों को सुरक्षित रखने के लिए जुनावई सीएचसी में ड्रग वेयर हाउस बनाया जा रहा है। इसके निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था सीएंड डीएस की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ड्रग वेयर हाउस के लिए करीब 18000 वर्ग फीट में लिंटर डाला जा रहा है। इसमें से अधिकांश हिस्से पर पहले ही लिंटर डाला जा चुका है। शनिवार को मेन गेट व बरामदे पर करीब 1500 वर्ग फीट लिंटर डाला गया था। लिंटर की ऊंचाई करीब 30 फीट थी। लिंटर डालने के लिए डबल सैंटरिंग लगाई हुई थी। मजदूरों ने तीन बजे तक लिंटर डाल दिया था।
इसके बाद सभी लोग वहां से हटकर हाथ पैर धुलने का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक सैंटरिंग गिरने लगी और पूरा लिंटर अचानक नीचे आ गिरा। वहां हाथ पैर साफ कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि उस समय लिंटर के नीचे कोई नहीं था। इस कारण सभी मजदूर सकुशल चल गए। सूचना पर साइड इंजीनियर पहुंच गए। जेसीबी को बुलवाकर मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया।