{"_id":"681bb2808e66ec23ae077d1b","slug":"electricity-theft-found-in-26-houses-rs-70-lakh-fine-imposed-sambhal-news-c-275-1-smbd1033-122271-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: 26 घरों में बिजली चोरी मिली, 70 लाख जुर्माना तय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: 26 घरों में बिजली चोरी मिली, 70 लाख जुर्माना तय
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Thu, 08 May 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
संभल।
शहर के हाई लाइनलॉस वाले फीडर के क्षेत्र में मर्निंग रेड और बाद में विजिलेंस टीम के साथ विद्युत निगम के अधिकारियों ने छापेमारी की। इस दौरान नूरियो सराय और हौज भद्देसराय में सर्वाधिक चोरी मिली। यहां पर 26 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। एसडीओ शहर संतोष त्रिपाठी ने बताया कि चोरी के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह नगर के मोहल्ला नूरियो सराय में मर्निंग रेड की गई थी। इस दौरान कई घरों में बिजली चोरी मिली। चोरी की बिजली से दो सिलाई कारखाने भी चलते मिले। इसके बाद दोपहर में रायसत्ती क्षेत्र के मोहल्ला हौज भद्दे सराय में चेकिंग की गई। यहां भी चोरी मिली। पूरे दिन की कार्रवाई के दौरान 26 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। सभी के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। एसडीओ ने बताया कि इन सभी पर करीब 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
शहर के हाई लाइनलॉस वाले फीडर के क्षेत्र में मर्निंग रेड और बाद में विजिलेंस टीम के साथ विद्युत निगम के अधिकारियों ने छापेमारी की। इस दौरान नूरियो सराय और हौज भद्देसराय में सर्वाधिक चोरी मिली। यहां पर 26 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। एसडीओ शहर संतोष त्रिपाठी ने बताया कि चोरी के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह नगर के मोहल्ला नूरियो सराय में मर्निंग रेड की गई थी। इस दौरान कई घरों में बिजली चोरी मिली। चोरी की बिजली से दो सिलाई कारखाने भी चलते मिले। इसके बाद दोपहर में रायसत्ती क्षेत्र के मोहल्ला हौज भद्दे सराय में चेकिंग की गई। यहां भी चोरी मिली। पूरे दिन की कार्रवाई के दौरान 26 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। सभी के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। एसडीओ ने बताया कि इन सभी पर करीब 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।