{"_id":"681d0da904ffc1daa907ade3","slug":"mother-and-son-died-in-a-truck-accident-sambhal-news-c-275-1-smbd1030-122323-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की माैत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की माैत
विज्ञापन


Trending Videos
संभल। नखासा थाना क्षेत्र के असमोली बाईपास पर भोलेश्वर पुलिस चौकी के नजदीक बेकाबू ट्रक ने गांव मदाला फत्तेहपुर निवासी प्रशांत की पत्नी पारूल (24) और छह महीने के बेटे निशांत को कुचल दिया। मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब प्रशांत पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से एक रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिए और ट्रक को मौके से हटाया। साथ ही आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
असमोली थाना क्षेत्र के गांव मदाला फत्तेहपुर निवासी प्रशांत ने बताया कि वह बृहस्पतिवार की सुबह 11 बजे करीब गांव कसेरूआ से एक रिश्तेदार के घर से अपने घर लौट रहे थे। भोलेश्वर पुलिस चौकी के नजदीक सामने से आए ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। इसी दौरान पत्नी व बेटा गिर गया और ट्रक कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। बताया कि वह बुधवार को रिश्तेदारी में गए थे। लौटते समय हादसा हुआ है। प्रशांत ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले ही उनकी शादी हुई थी। वह सिलाई कर परिवार की गुजर रहे थे। हादसे ने पूरा परिवार ही खत्म कर दिया। वहीं, दूसरी ओर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। असमोली सीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। ट्रक पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
00000000000
बहन-भाई बचे सुरक्षित
प्रशांत के साथ बाइक पर पत्नी पारूल, बेटे के अलावा उनकी बहन ललिता भी थीं। हादसा हुआ तो पारूल तो बेटे के साथ गिर गईं लेकिन प्रशांत और उनकी बहन गिरने से बच गए। इससे दोनों बहन-भाई की जान बच गई। क्योंकि जिस स्थान पर हादसा हुआ है वहां गड्ढे भी हादसे का कारण बनते हैं।
0000000000
हादसा देख सिहर उठे लोग
हादसे में पारुल और उसके मासूम बेटे निशांत की दर्दनाक मौत हो गई। इस ह्रदयविदारक हादसे से यहां मौजूद हर व्यक्ति सिहर उठा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब पारुल बाइक से गिरी तो उसकी गोद में मासूम निशांत भी था। इसी दौरान ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। हादसा ऐसा था कि दोनों की दर्दनाक मौत हुई। पुलिस ने सड़क से शव मुश्किल से उठाए। हादसा देख हर आंख् नम नजर आई।
0000
वर्जन
ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। कुलदीप कुमार, सीओ, असमोली।
विज्ञापन
Trending Videos
असमोली थाना क्षेत्र के गांव मदाला फत्तेहपुर निवासी प्रशांत ने बताया कि वह बृहस्पतिवार की सुबह 11 बजे करीब गांव कसेरूआ से एक रिश्तेदार के घर से अपने घर लौट रहे थे। भोलेश्वर पुलिस चौकी के नजदीक सामने से आए ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। इसी दौरान पत्नी व बेटा गिर गया और ट्रक कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। बताया कि वह बुधवार को रिश्तेदारी में गए थे। लौटते समय हादसा हुआ है। प्रशांत ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले ही उनकी शादी हुई थी। वह सिलाई कर परिवार की गुजर रहे थे। हादसे ने पूरा परिवार ही खत्म कर दिया। वहीं, दूसरी ओर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। असमोली सीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। ट्रक पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
00000000000
बहन-भाई बचे सुरक्षित
प्रशांत के साथ बाइक पर पत्नी पारूल, बेटे के अलावा उनकी बहन ललिता भी थीं। हादसा हुआ तो पारूल तो बेटे के साथ गिर गईं लेकिन प्रशांत और उनकी बहन गिरने से बच गए। इससे दोनों बहन-भाई की जान बच गई। क्योंकि जिस स्थान पर हादसा हुआ है वहां गड्ढे भी हादसे का कारण बनते हैं।
0000000000
हादसा देख सिहर उठे लोग
हादसे में पारुल और उसके मासूम बेटे निशांत की दर्दनाक मौत हो गई। इस ह्रदयविदारक हादसे से यहां मौजूद हर व्यक्ति सिहर उठा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब पारुल बाइक से गिरी तो उसकी गोद में मासूम निशांत भी था। इसी दौरान ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। हादसा ऐसा था कि दोनों की दर्दनाक मौत हुई। पुलिस ने सड़क से शव मुश्किल से उठाए। हादसा देख हर आंख् नम नजर आई।
0000
वर्जन
ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। कुलदीप कुमार, सीओ, असमोली।