{"_id":"681d0c35bb90af24dd0437d4","slug":"the-student-took-the-answer-sheet-of-his-sick-brother-chandausi-news-c-204-1-chn1003-119897-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: बीमार भाई की उत्तर पुस्तिका ले गया परीक्षार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: बीमार भाई की उत्तर पुस्तिका ले गया परीक्षार्थी
विज्ञापन


Trending Videos
चंदौसी(संभल)। एमएस कॉलेज में सुबह चल रही बीकाम प्रथम की सेमेस्टर परीक्षा के बाद एक छात्र अपने साथ ही पढ़ने वाले अनुपस्थित भाई की उत्तर पुस्तिका लेकर चला गया। संदेह होने पर कॉलेज स्टाफ के सदस्य छात्र को उसके घर से पकड़कर काॅलेज लाए, और छात्र की निशानदेही पर बाथरूम से फटी उत्तरपुस्तिका बरामद कर ली उसके बाद काॅलेज प्रबंधन ने छात्र के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव देवर खेड़ा निवासी छात्र व उसका भाई एसएम काॅलेज में बीकाम प्रथम वर्ष के छात्र हैं। इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे से प्रथम पाली में दोनों भाइयों की परीक्षा थी। बीमारी के चलते छोटा भाई परीक्षा देने नहीं पहुंचा। परीक्षा के दौरान बड़े भाई ने अपनी उत्तरपुस्तिका के साथ छोटे भाई की भी उत्तरपुस्तिका ले ली। वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद बड़ा भाई अपनी उत्तरपुस्तिका जमा करके चला गया। जबकि छोटे भाई की उत्तर पुस्तिका अपने साथ लेकर चला गया।
जब कक्ष निरीक्षक अमन सक्सेना व शिव शंकर पाठक ने उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की गई, तो छोटे भाई की उत्तर पुस्तिका गायब मिली। जिससे कॉलेज में खलबली मच गई। इस पर काॅलेज शिक्षकों और कर्मचारियों को संदेह हुआ कि शायद बड़ा भाई ही कॉपी लेकर गया है। इस पर काॅलेज स्टाफ और शिक्षक बड़े भाई के गांव देवर खेड़ा पहुंचे और उसे पकड़ कर कॉलेज ले आए। जहां पूछताछ में बड़े भाई ने स्वीकार किया कि उसने अपने भाई के नाम से ली गई उत्तरपुस्तिका को फाड़ कर काॅलेज के बाथरूम में फेंक दिया था।
इसके बाद बाथरूम से कटी हुई उत्तरपुस्तिका के टुकड़े भी बरामद कर लिए गए। वहीं बरेली से आए वरिष्ठ केंद्र अध्यक्ष अमितेश अवस्थी ने बताया कि छात्र द्वारा परीक्षा में गंभीर अनियमितता की गई है। छात्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-- -- --
आखिर कैसे दे दी गई छात्र को दूसरे छात्र की कॉपी
परीक्षा में एक ही छात्र को दूसरे छात्र की उत्तर पुस्तिका दिए जाने का ये पहला मामला सामने आया है। सवाल है कि कक्ष निरीक्षक ने बड़े भाई को जब उसकी उत्तरपुस्तिका दे दी थी। तो फिर उसे ही अपने छोटे भाई की उत्तर पुस्तिका कक्ष निरीक्षक ने कैसे दे दी। इतना ही नहीं तीन घंटे की परीक्षा पूरी होने के बाद कक्ष निरीक्षक को छोटे भाई की उत्तर पुस्तिका गायब होने की जानकारी हुई। इस मामले में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार का कहना है कि दोनों भाइयों के चेहरे लगभग एक जैसे हैं। जिससे बड़े भाई ने अपनी उत्तर पुस्तिका लेने के बाद छोटे भाई की उत्तरपुस्तिका ले ली। पूरे मामले से रूहेलखंड विश्वविद्यालय को अवगत करा दिया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव देवर खेड़ा निवासी छात्र व उसका भाई एसएम काॅलेज में बीकाम प्रथम वर्ष के छात्र हैं। इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे से प्रथम पाली में दोनों भाइयों की परीक्षा थी। बीमारी के चलते छोटा भाई परीक्षा देने नहीं पहुंचा। परीक्षा के दौरान बड़े भाई ने अपनी उत्तरपुस्तिका के साथ छोटे भाई की भी उत्तरपुस्तिका ले ली। वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद बड़ा भाई अपनी उत्तरपुस्तिका जमा करके चला गया। जबकि छोटे भाई की उत्तर पुस्तिका अपने साथ लेकर चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब कक्ष निरीक्षक अमन सक्सेना व शिव शंकर पाठक ने उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की गई, तो छोटे भाई की उत्तर पुस्तिका गायब मिली। जिससे कॉलेज में खलबली मच गई। इस पर काॅलेज शिक्षकों और कर्मचारियों को संदेह हुआ कि शायद बड़ा भाई ही कॉपी लेकर गया है। इस पर काॅलेज स्टाफ और शिक्षक बड़े भाई के गांव देवर खेड़ा पहुंचे और उसे पकड़ कर कॉलेज ले आए। जहां पूछताछ में बड़े भाई ने स्वीकार किया कि उसने अपने भाई के नाम से ली गई उत्तरपुस्तिका को फाड़ कर काॅलेज के बाथरूम में फेंक दिया था।
इसके बाद बाथरूम से कटी हुई उत्तरपुस्तिका के टुकड़े भी बरामद कर लिए गए। वहीं बरेली से आए वरिष्ठ केंद्र अध्यक्ष अमितेश अवस्थी ने बताया कि छात्र द्वारा परीक्षा में गंभीर अनियमितता की गई है। छात्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आखिर कैसे दे दी गई छात्र को दूसरे छात्र की कॉपी
परीक्षा में एक ही छात्र को दूसरे छात्र की उत्तर पुस्तिका दिए जाने का ये पहला मामला सामने आया है। सवाल है कि कक्ष निरीक्षक ने बड़े भाई को जब उसकी उत्तरपुस्तिका दे दी थी। तो फिर उसे ही अपने छोटे भाई की उत्तर पुस्तिका कक्ष निरीक्षक ने कैसे दे दी। इतना ही नहीं तीन घंटे की परीक्षा पूरी होने के बाद कक्ष निरीक्षक को छोटे भाई की उत्तर पुस्तिका गायब होने की जानकारी हुई। इस मामले में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार का कहना है कि दोनों भाइयों के चेहरे लगभग एक जैसे हैं। जिससे बड़े भाई ने अपनी उत्तर पुस्तिका लेने के बाद छोटे भाई की उत्तरपुस्तिका ले ली। पूरे मामले से रूहेलखंड विश्वविद्यालय को अवगत करा दिया गया है।