सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   The body of the young man who came to pick up his wife was found buried in the soil, murder suspected

Sambhal News: प्रेमी के साथ रह रही पत्नी को लेने पहुंचे युवक का शव मिट्टी में दबा मिला, हत्या की आशंका

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Fri, 09 May 2025 01:30 AM IST
विज्ञापन
The body of the young man who came to pick up his wife was found buried in the soil, murder suspected
loader
Trending Videos
संभल। कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव नाई वाली मढ़ैया के जंगल में बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े दस बजे बिहार राज्य के पूर्णिया क्षेत्र के गांव बालू टोला निवासी गुगली भगत (35) का शव चकरोड के बराबर में दबा मिला। पुलिस के साथ सीओ आलोक भाटी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम भी पहुंची। टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
Trending Videos

सीओ का कहना है कि जिस तरह से शव मिला है, उसके बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद ही साफ हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने गुगली भगत की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। आशंका है कि प्रेम-प्रसंग के चलते गुगली भगत की हत्या करके शव फेंका गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव नाई वाली मढ़ैया का निवासी नितेश दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। जिसके कुछ दिन बाद बिहार के पूर्णिया जिले के गांव बालू टोला निवासी गुगली भगत की पत्नी पूजा देवी से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। आरोप है कि इसके बाद वह मार्च में उसे अपने गांव ले आया। पूजा के साथ में उसकी तीन बेटियां और एक बेटा भी हैं। सभी लोग यहीं पर रहने लगे। इस बीच गुगली भगत अपनी पत्नी की तलाश में लगे रहे।
पांच मई को गुगली भगत नाई वाली मढ़ैया गांव पहुंच गए। यहां पत्नी और बच्चों से मिले और साथ ले जाने की जिद की। बताते हैं कि पत्नी ने जाने से मना कर दिया। जिस पर पति ने अपनी दो बेटियों को साथ ले जाने को कहा। यह बात पत्नी और उसके प्रेमी ने मान ली और बृहस्पतिवार सुबह को लेकर चले जाने का भरोसा दिया। गुगली भगत की बड़ी बेटी मनीषा ने बताया कि उनके पिता ने बुधवार रात्रि में उसके साथ एक रोटी खाई और सो गए। मां ने उसे कमरे में सोने को कहा। जबकि वह पिता के साथ सोना चाहती थी।
बृहस्पतिवार सुबह में 10:30 बजे के करीब गांव के ही किसान नत्थू सिंह यादव का बेटा इंद्रपाल खेत पर चल रहे खनन की खोदाई देखने के लिए गया था। इसी दौरान मिट्टी में दबा हुआ एक हाथ दिखाई दिया। इसकी सूचना उसने परिजनों को दी तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके बाद प्रेमी और मृतक की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सीओ आलोक भाटी ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया गया है। जल्द ही पुलिस सच्चाई तक पहुंचेगी और घटना का खुलासा करेगी।
00000
इनसेट
रात में बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे पिता, पर बाहर से बंद था गेट
बिहार के निवासी गुगली भगत अपने पीछे तीन बेटी और एक बेटे को छोड़ गए हैं। उनकी 11 वर्षीय बड़ी बेटी मनीषा ने बताया कि बुधवार को पिता मां और बच्चों को साथ ले जाने की जिद कर रहे थे। लेकिन मां ने बृहस्पतिवार की सुबह जाने को कहा। इसी बात को लेकर पिता परेशान थे। खाना भी रात में मेरे साथ एक रोटी खाई थी। देर रात पिता की बचाओ बचाओ चिल्लाने की आवाज आई थी। मैंने गेट खोलकर देखने का प्रयास किया तो गेट बाहर से बंद था। काफी शोर मचाया लेकिन गेट नहीं खुला। बृहस्पतिवार की सुबह 10:30 बजे पिता की मौत होने की सूचना गांव के लोगों के द्वारा मिली।
00000
पिता की मौत के बाद बच्चे परेशान
पिता की मौत की सूचना मिलने के बाद तीनों बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है। बड़ी बेटी मनीषा, सुनीता और लक्ष्मी व बेटे रॉकी का बुरा हाल है। दिनभर घर का चूल्हा नहीं जल सका। पिता के जाने और भूख प्यास से बिलख रहे इन नौनिहालों को पड़ोसियों ने मदद दी। इस घटना को लेकर ग्रामीण हैरान हैं।
0000
कोट
जिस तरह से शव मिला है, उससे हत्या या फिर आत्महत्या है, यह समझना संभव नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल पाएगा कि हत्या की गई या फिर आत्महत्या की है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
आलोक भाटी, सीओ, संभल
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed