चंदौसी। कोतवाली में बृहस्पतिवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक युवक ने कोतवाली के बाहर जहर खा लिया और कोतवाली में अंदर पहुंच कर पुलिस को जहर खाने की जानकारी दी। पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
कोतवाली के मोहल्ला पंचशील काॅलोनी निवासी युवक ने बृहस्पतिवार की दोपहर कोतवाली के गेट पर पहुंचा। जहां उसने जहर खा लिया और कोतवाली के अंदर जाकर मौजूद पुलिस कर्मियों को इस बात की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया। पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया।
पता लगने पर परिजन और युवक के दोस्त भी सीएचसी पहुंच गए। युवक विराट ने बताया कि बदायूं के एक स्कूल में पढ़ाई के दौरान उसकी सहसवान की रहने वाली एक किशोरी से मुलाकात हुई थी। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। इस बात की जानकारी जब किशोरी के परिजनों को हुई तो विरोध करने लगे। इसी बीच एक दिन युवक के साथ किशेारी गायब हो गई। किशोरी के पिता ने युवक के खिलाफ थाना सहसवान में रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसमें उन्होंने पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने व नकदी जेवर आदि ले जाने का आरोप लगाया।
जबकि युवक अपने ऊपर लगे आरोपों झूठा बताया। युवक का कहना था कि किशोरी का पिता उसे झूठे केस में फंसा रहा है। इसी से आहत होकर उसने जहर खाया है। वहीं सीएचसी से रेफर करने के बाद परिजन युवक को निजी अस्पताल ले गए। एसएसआई गिरीश गंगवार ने बताया कि युवक जहर खाकर आया था। युवक द्वारा जहर खाने की जानकारी होने पर उसे तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया।