{"_id":"69558527304613a889022e6e","slug":"fog-disrupts-train-movement-delays-lasting-several-hours-sambhal-news-c-204-1-chn1001-125669-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, कई घंटों की देरी पहुंचीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, कई घंटों की देरी पहुंचीं
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी(संभल)। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए हैं। बुधवार को चंदौसी रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों की देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ यात्री मोबाइल ऐप पर ट्रेनों की लोकेशन देखकर स्टेशन पहुंचे।
बुधवार को 14113 सूबेदारगंज एक्सप्रेस, जो चंदौसी रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:33 बजे पहुंचनी थी, वह करीब सुबह 10:27 बजे स्टेशन पर पहुंची। इसी तरह ट्रेन संख्या 14011 राधिकापुर-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने तय समय दोपहर 2:28 बजे के बजाय करीब शाम 7:38 बजे आई। वहीं 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अपने तय समय सुबह 4:55 बजे की बजाय सुबह 6:05 बजे स्टेशन पर पहुंची।
इसके अलावा 12036 पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस भी सुबह 10:58 बजे के स्थान पर दोपहर 12:08 बजे चंदौसी रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के विलंब से पहुंचने के कारण यात्रियों को स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ा। ठंड और कोहरे के बीच यात्री अलाव के पास बैठकर समय काटते नजर आए। यात्रियों का कहना है कि कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चल रही हैं, जिससे यात्रा करना मुश्किल हो रहा है।
Trending Videos
बुधवार को 14113 सूबेदारगंज एक्सप्रेस, जो चंदौसी रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:33 बजे पहुंचनी थी, वह करीब सुबह 10:27 बजे स्टेशन पर पहुंची। इसी तरह ट्रेन संख्या 14011 राधिकापुर-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने तय समय दोपहर 2:28 बजे के बजाय करीब शाम 7:38 बजे आई। वहीं 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अपने तय समय सुबह 4:55 बजे की बजाय सुबह 6:05 बजे स्टेशन पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा 12036 पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस भी सुबह 10:58 बजे के स्थान पर दोपहर 12:08 बजे चंदौसी रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के विलंब से पहुंचने के कारण यात्रियों को स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ा। ठंड और कोहरे के बीच यात्री अलाव के पास बैठकर समय काटते नजर आए। यात्रियों का कहना है कि कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चल रही हैं, जिससे यात्रा करना मुश्किल हो रहा है।
