{"_id":"681d06b36fd532f70c0fd46f","slug":"gold-and-silver-jewellery-along-with-cash-stolen-from-a-closed-house-sambhal-news-c-275-1-smbd1031-122296-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: बंद मकान से नगदी समेत पांच लाख के जेवर चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: बंद मकान से नगदी समेत पांच लाख के जेवर चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Fri, 09 May 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
रजपुरा। कस्बे में बुधवार की रात छत से जीने के सहारे बंद मकान में घुसे चोरों ने नकदी और जेवर चोरी कर लिए। मकान स्वामी परिवार के साथ दूसरे घर में साे रहे थे। सुबह होने पर चोरी की जानकारी हुई। पुलिस को चोरी की तहरीर दी गई है।
रजपुरा के रहने वाले मुकेश यादव पेशे से किसान हैं। वह मोहल्ले में बने रिश्तेदार के मकान में रहते है। इसके अलावा उनका खुद का भी मकान है, जोकि पुराना बना है। मुकेश ने बताया कि बुधवार की रात खाना खाने के बाद दूसरे मकान में परिवार के साथ सोने चले गए। मकान में ताला लगा था। रात चोर छत से जीने के सहारे घर में घुस आए। इसके बाद कमरे का गेट तोड़कर संदूक से नकदी और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। सुबह मुकेश की पत्नी राजेश्वरी घर पहुंची। कमरे और जीने का गेट खुला पड़ा था। सारा सामान भी बिखरा था। कमरे में रखे संदूक का ताला भी टूटा पड़ा था। इसमें रखे जेवर और नकदी आदि गायब थी। मौके पर आसपड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई। घनी आबादी के बीच बने मकान में चोरी होने से लोग सन्न है। मकान स्वामी मुकेश ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी है। मुकेश ने बताया कि बेटी की शादी के लिए जेवर बनवाए थे। थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि चोरी की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
रजपुरा के रहने वाले मुकेश यादव पेशे से किसान हैं। वह मोहल्ले में बने रिश्तेदार के मकान में रहते है। इसके अलावा उनका खुद का भी मकान है, जोकि पुराना बना है। मुकेश ने बताया कि बुधवार की रात खाना खाने के बाद दूसरे मकान में परिवार के साथ सोने चले गए। मकान में ताला लगा था। रात चोर छत से जीने के सहारे घर में घुस आए। इसके बाद कमरे का गेट तोड़कर संदूक से नकदी और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। सुबह मुकेश की पत्नी राजेश्वरी घर पहुंची। कमरे और जीने का गेट खुला पड़ा था। सारा सामान भी बिखरा था। कमरे में रखे संदूक का ताला भी टूटा पड़ा था। इसमें रखे जेवर और नकदी आदि गायब थी। मौके पर आसपड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई। घनी आबादी के बीच बने मकान में चोरी होने से लोग सन्न है। मकान स्वामी मुकेश ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी है। मुकेश ने बताया कि बेटी की शादी के लिए जेवर बनवाए थे। थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि चोरी की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन