सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   Incomplete construction of the road to the cemetery railway gate has become a problem.

Sambhal News: कब्रिस्तान रेलवे फाटक की सड़क का अधूरा निर्माण बना मुसीबत

संवाद न्यूज एजेंसी, संभल Updated Fri, 19 Sep 2025 02:20 AM IST
विज्ञापन
Incomplete construction of the road to the cemetery railway gate has become a problem.
विज्ञापन
चंदौसी (संभल)। कब्रिस्तान रेलवे फाटक की सड़क का अधूरा निर्माण अब लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। एक ओर सड़क में बने गड्ढों से हादसे का खतरा बना रहता तो दूसरी ओर जाम की वजह से लोगों को काम पर पहुंचने में देरी होती है। फाटक के पार तहसील मुख्यालय और कई स्कूल हैं। अधिवक्ताओं और स्कूली बच्चों को परेशानी होती है।
loader

मंडी समिति रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज के निर्माण की वजह से मुरादाबाद और बदायूं की ओर से आने वाले वाहन कब्रिस्तान रेलवे फाटक से होकर शहर में प्रवेश करते हैं, जिससे कब्रिस्तान रेलवे फाटक पर हर समय जाम की समस्या बनी रहती है। जाम से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका ने कब्रिस्तान का काफी भाग अतिक्रमण मुक्त कराकर सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराया। कब्रिस्तान की ओर की सड़क बनकर तैयार हो गई है। इसके आगे फाटक से फाटक पार तक सड़क अभी तक नहीं बन सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन

अप्रैल माह से निर्माण कार्य बंद चल रहा है। हालांकि अधूरी पड़ी सड़क निर्माण में रेलवे का केबिन पीछे हटना है। जो अभी तक नहीं हटा है। जिससे निर्माण कार्य भी रुका हुआ है। आलम ये है कि निर्माण से वंचित सड़कके हिस्से में गहरे गड्ढे हो गए हैं। वहीं भारी वाहनों के आने से यहां धूल उड़ती रहती है। बारिश होने पर गड्ढों में पहिया आने से दोपहिया वाहन फिसल जाते हैं और बाइक सवार चोटिल हो जाते हैं। इस संदर्भ में जब तहसील के अधिवक्ताओं से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण न होने से वादकारियों और अधिवक्ताओं को तहसील जाने आने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
--------
मंडी समिति रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण चल रहा है। जिससे सभी वाहनों का कब्रिस्तान के नजदीक रेलवे फाटक से ही शहर में आना जाना हो रहा है। जिस कारण यहां दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं तहसील आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कविंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता।
---------
सड़क निर्माण पूरी तरह नहीं होने से यहां दिन भर धूल उड़ती रहती और जाम लगा रहता है। जिससे तहसील आने जाने में देरी होती है। गड्ढों से दोपहिया वाहन गिरने का खतरा बना रहता है। सड़क निर्माण पूर्ण कराया जाना चाहिए।
गजेंद्र सिंह, अधिवक्ता।
---------
प्रशासन को चाहिए कि इस मामले में रेलवे अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान कराए। जिससे सड़क निर्माण पूरा हो सके और लोगों को आने जाने में राहत महसूस हो। नगर पालिका इस ओर ध्यान दे।
वीरेंद्र कश्यप, अधिवक्ता।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed