{"_id":"6962bd031f4d804eeb05c446","slug":"ive-been-running-around-for-a-year-still-no-solution-sambhal-news-c-275-1-smbd1030-131029-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: सालभर से काट रहे चक्कर... समाधान फिर भी नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: सालभर से काट रहे चक्कर... समाधान फिर भी नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल। राजस्व के मामले जिले में सबसे ज्यादा हैं। इसकी गवाही थाना समाधान दिवस के रिकॉर्ड दे रहे हैं। शनिवार को प्रत्येक थाने में समस्याएं सुनी गईं। कोई पैमाइश की शिकायत लेकर पहुंचा तो कोई ठियाबंदी के लिए चक्कर लगाता दिखाई दिया। किसी की समस्या है कि उसकी जमीन कब्जा मुक्त नहीं कराई जा रही है। कुछ लोग तो ऐसे पहुंचे जो सालभर से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं हो पाया।
जिले के सभी थानों में थाना समाधान दिवस सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किए गए। संभल कोतवाली में दो शिकायतें पहुंची। दोनों राजस्व विभाग से जुड़ी थीं। इसमें एक का निस्तारण कराया गया। हजरतनगर गढ़ी में भी जमीन संबंधी दो शिकायतें पहुंची। नखासा थाने में जमीनी संबंधित दो शिकायतें पहुंची। कैलादेवी में जमीन संबंधित तीन शिकायतें पहुंची। जबकि चंदौसी कोतवाली में राजस्व से जुड़ी तीन शिकायतें पहुंची।
किसी का निस्तारण नहीं हो सका। थाना बहजोई में सात, जुनावई में 17, बनियाठेर में तीन और गुन्नौर में राजस्व की चार शिकायतें पहुंची। गौर करने वाली बात यह है कि सभी शिकायतें राजस्व विभाग की पहुंची। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लेखपाल पैमाइश करने में व्यस्त हैं लेकिन जनसमस्याएं नहीं सुलझ पा रही हैं।
00000000
क्या बोले फरियादी-
हमारी जमीन का मामला काफी समय से लंबित चल रहा है। लेखपाल मौके पर पहुंचते ही नहीं। आला अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। अब थाना समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई है।
मनोज कुमार, मनोटा, थाना असमोली।
0000
ठियाबंदी के लिए एक वर्ष से भटक रहा हूं। 10 बार से ज्यादा शिकायत कर चुका। ठियाबंदी नहीं हो पा रही है। लेखपाल मौके पर पहुंचकर ठियाबंदी करा दें तो समस्या का समाधान हो जाएगा। तहसीलदार का आदेश है कि पक्की ठियाबंदी में भी लापरवाही
श्याम सिंह, सिहावली, थाना कैलादेवी।
000
हमने पौने दो बीघा जमीन खरीदी थी। दूसरे व्यक्ति ने हमारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। तहसील में कई बार लेखपाल के चक्कर लगा लिए लेकिन समाधान नहीं हुआ। करीब एक वर्ष से भाग दौड़ कर रहे हैं।
अयान, रचैटा, थाना असमोली।
000
मेरी जगह पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है, मेरे पास जगह का बैनामा भी है। दूसरा पक्ष जगह खाली करने को तैयार नहीं है। जबकि सात-आठ बार थाना दिवस में शिकायत कर चुका हूं। समाधान नहीं हो पा रहा है।
रामसरन, गांव सैजनी, कोतवाली चंदौसी।
Trending Videos
जिले के सभी थानों में थाना समाधान दिवस सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किए गए। संभल कोतवाली में दो शिकायतें पहुंची। दोनों राजस्व विभाग से जुड़ी थीं। इसमें एक का निस्तारण कराया गया। हजरतनगर गढ़ी में भी जमीन संबंधी दो शिकायतें पहुंची। नखासा थाने में जमीनी संबंधित दो शिकायतें पहुंची। कैलादेवी में जमीन संबंधित तीन शिकायतें पहुंची। जबकि चंदौसी कोतवाली में राजस्व से जुड़ी तीन शिकायतें पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी का निस्तारण नहीं हो सका। थाना बहजोई में सात, जुनावई में 17, बनियाठेर में तीन और गुन्नौर में राजस्व की चार शिकायतें पहुंची। गौर करने वाली बात यह है कि सभी शिकायतें राजस्व विभाग की पहुंची। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लेखपाल पैमाइश करने में व्यस्त हैं लेकिन जनसमस्याएं नहीं सुलझ पा रही हैं।
00000000
क्या बोले फरियादी-
हमारी जमीन का मामला काफी समय से लंबित चल रहा है। लेखपाल मौके पर पहुंचते ही नहीं। आला अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। अब थाना समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई है।
मनोज कुमार, मनोटा, थाना असमोली।
0000
ठियाबंदी के लिए एक वर्ष से भटक रहा हूं। 10 बार से ज्यादा शिकायत कर चुका। ठियाबंदी नहीं हो पा रही है। लेखपाल मौके पर पहुंचकर ठियाबंदी करा दें तो समस्या का समाधान हो जाएगा। तहसीलदार का आदेश है कि पक्की ठियाबंदी में भी लापरवाही
श्याम सिंह, सिहावली, थाना कैलादेवी।
000
हमने पौने दो बीघा जमीन खरीदी थी। दूसरे व्यक्ति ने हमारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। तहसील में कई बार लेखपाल के चक्कर लगा लिए लेकिन समाधान नहीं हुआ। करीब एक वर्ष से भाग दौड़ कर रहे हैं।
अयान, रचैटा, थाना असमोली।
000
मेरी जगह पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है, मेरे पास जगह का बैनामा भी है। दूसरा पक्ष जगह खाली करने को तैयार नहीं है। जबकि सात-आठ बार थाना दिवस में शिकायत कर चुका हूं। समाधान नहीं हो पा रहा है।
रामसरन, गांव सैजनी, कोतवाली चंदौसी।