{"_id":"690bb5c1bc2eb53155065018","slug":"kartik-purnima-devotees-take-holy-bath-in-the-ganga-sambhal-news-c-275-1-smbd1033-128746-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"कार्तिक पूर्णिमा : श्रद्धालुओं ने गंगा में किया पावन स्नान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कार्तिक पूर्णिमा : श्रद्धालुओं ने गंगा में किया पावन स्नान
विज्ञापन
बबराला के राजघाट गंगा घाट पर स्नान करते श्रद्धालु। संवाद
विज्ञापन
संभल। संभल जिले में गंगा किनारे गांव सिसौना डांडा और राजघाट में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान सुबह चार बजे से शुरू हो गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के जयघोष के साथ गंगा में पावन स्नान किया। इसके बाद पूजन-आरती कर पुरोहितों को दान-दक्षिणा दी। लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया है।कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए कई दिन से मेला क्षेत्र में डेरे लगाकर निवास कर रहे श्रद्धालुओं का इंतजार बुधवार को खत्म हुआ। ब्रह्म मुहूर्त शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा तट पर पहुंच गई, जहां सुबह से शुरू हुआ स्नान का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। भक्तों ने आस्था के साथ स्नान किया। इस दौरान विभिन्न तरह की प्रदर्शनी लगी रहीं। मान्यता है कि संतान प्राप्ति व अन्य मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु मेले में आकर गंगा पूजन और बच्चों का मुंडन संस्कार कराते हैं।
प्रशासन की ओर से मेले को सफल बनाने के लिए मंगलवार को पूरी तैयारियां थीं। बुधवार सुबह श्रद्धालुओं का रेला गंगातट की ओर चल पड़ा। श्रद्धालु अपने-अपने वाहनों पर सवार होकर गंगातट पर पहुंच गए। सर्वप्रथम श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। मां गंगा का पूजन कर अपने परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए मां गंगा का गुणगान करते चल रहे थे। श्रद्धालुओं के जयकारों से गंगातट गूंज उठा। श्रद्धालुओं का ये सिलसिला बुधवार शाम तक रहा। मिनी कुंभ कहे जाने वाले सिसौना डांडा मेल में संभल, बदायूं, अमरोहा, बुलंदशहर जनपद के श्रद्धालु भी पहुंचे।
0000
मेले में की जमकर खरीदारी
मेले में लगी दुकानों पर श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की और झूले, सर्कस, वैरायटी शो, काला जादू, चरख का जमकर लुत्फ उठाया। श्रद्धालु देरशाम तक मेले में पहुंचते रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम थे। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि मुख्य स्नान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ।
00000
जमकर की खरीदारी
गंगा मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान बच्चे खेल खिलौने खरीदते देखे गए तो महिला अपना सौंदर्य प्रसाधन का सामान खरीदने के लिए उत्सुक दिखाई दीं। पूर्णिमा के दिन मेला वापसी होने के कारण दुकानदारों ने भी कम मुनाफे पर ही सामान को बेचना उचित समझा। इसके अतिरिक्त युवा वर्ग बाइक एवं ट्रैक्टरों पर मेले में मस्ती करते दिखाई दिए।
000000
आरएसएस ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
गवां। सिसौना डांडा मेला में बुधवार को मुख्य कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के दिन आरएसएस ने मेला परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाया। इसमें संभल के फिजिशियन चिकित्सक सुधांशु ने 135 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको परामर्श के साथ ही निःशुल्क दवाई वितरण की। स्वयंसेवकों ने इस दौरान मेला गंगा घाट पर सफाई अभियान भी चलाया। इस दौरान जिला प्रचारक दीपक, जिला कार्यवाह राजकुमार वैदिक, महेश, शिवम गर्ग, वीरपाल, अवधेश गोस्वामी, रजनीश अग्रवाल, हरगोविंद यादव आदि रहे।
Trending Videos
प्रशासन की ओर से मेले को सफल बनाने के लिए मंगलवार को पूरी तैयारियां थीं। बुधवार सुबह श्रद्धालुओं का रेला गंगातट की ओर चल पड़ा। श्रद्धालु अपने-अपने वाहनों पर सवार होकर गंगातट पर पहुंच गए। सर्वप्रथम श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। मां गंगा का पूजन कर अपने परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए मां गंगा का गुणगान करते चल रहे थे। श्रद्धालुओं के जयकारों से गंगातट गूंज उठा। श्रद्धालुओं का ये सिलसिला बुधवार शाम तक रहा। मिनी कुंभ कहे जाने वाले सिसौना डांडा मेल में संभल, बदायूं, अमरोहा, बुलंदशहर जनपद के श्रद्धालु भी पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
0000
मेले में की जमकर खरीदारी
मेले में लगी दुकानों पर श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की और झूले, सर्कस, वैरायटी शो, काला जादू, चरख का जमकर लुत्फ उठाया। श्रद्धालु देरशाम तक मेले में पहुंचते रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम थे। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि मुख्य स्नान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ।
00000
जमकर की खरीदारी
गंगा मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान बच्चे खेल खिलौने खरीदते देखे गए तो महिला अपना सौंदर्य प्रसाधन का सामान खरीदने के लिए उत्सुक दिखाई दीं। पूर्णिमा के दिन मेला वापसी होने के कारण दुकानदारों ने भी कम मुनाफे पर ही सामान को बेचना उचित समझा। इसके अतिरिक्त युवा वर्ग बाइक एवं ट्रैक्टरों पर मेले में मस्ती करते दिखाई दिए।
000000
आरएसएस ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
गवां। सिसौना डांडा मेला में बुधवार को मुख्य कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के दिन आरएसएस ने मेला परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाया। इसमें संभल के फिजिशियन चिकित्सक सुधांशु ने 135 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको परामर्श के साथ ही निःशुल्क दवाई वितरण की। स्वयंसेवकों ने इस दौरान मेला गंगा घाट पर सफाई अभियान भी चलाया। इस दौरान जिला प्रचारक दीपक, जिला कार्यवाह राजकुमार वैदिक, महेश, शिवम गर्ग, वीरपाल, अवधेश गोस्वामी, रजनीश अग्रवाल, हरगोविंद यादव आदि रहे।