{"_id":"68c9cb1a18147f4ad3063f67","slug":"maulagarh-won-in-kho-kho-and-sarai-sikandar-won-in-kabaddi-sambhal-news-c-204-1-chn1001-123029-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: खो-खो में मौलागढ़ तो कबड्डी में सराय सिकंदर ने बाजी मारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: खो-खो में मौलागढ़ तो कबड्डी में सराय सिकंदर ने बाजी मारी
विज्ञापन

चंदौसी के गांव गुमथल में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे: स्रो
विज्ञापन
चंदौसी(संभल)। न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को गांव गुमथल के मिनी स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता में कबड्डी, लंबीकूद, ऊंची कूद, दौड़ व खो-खो आदि खेलों का आयोजन बालक व बालिका वर्ग के बीच किया गया। खो-खो में मौलागढ़ तो कबड्डी में सराय सिकंदर ने बाजी मारी। विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मंगलवार को गांव गुमथल में आयोजित हुई न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चार न्याय पंचायतों के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक स्तर के बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मौलागढ़ ने कबड्डी में प्रथम और खो-खो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में मौलागढ़ प्राथमिक विद्यालय की उर्वशी प्रथम, 200 मीटर दौड़ में मोहम्मदपुर काशी की सिदरा प्रथम और 400 मीटर दौड़ में मोहम्मदपुर काशी की महरीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग की कबड्डी में सराय सिकंदर प्रथम और खो-खो में मौलागढ़ द्वितीय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की 50 व 400 मीटर दौड़ में गुमथल के सुमित प्रथम, सराय सिकंदर के आजाद ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम और अजय ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक स्तर के बालिका वर्ग की कबड्डी में फरीदपुर खास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 100 व 600 मीटर दौड़ में जयरोई हयातनगर की सुशिला प्रथम, 200 मीटर दौड़ में वंशू फरीदपुर खास प्रथम, 400 मीटर दौड़ में बबिता मोहम्मदपुर काशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग की कबड्डी में जयरोई हयातनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की दौड़ में जयरोई हयातनगर के रोहित ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम, अतुल ने 200 व 600 मीटर दौड़ में प्रथम और 400 मीटर दौड़ में नीरज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कपूर, डॉ. गौरव मिश्रा, अशोक पाठक, भूदेव शंखधार, अनुज कुमार, अमित कुमार, राजीव कुमार, अमित शर्मा, श्रद्धा शर्मा, जसवन्त, प्रवीण कुमार, शिशुपाल सिंह, प्रेमपाल, वीरपाल आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
मंगलवार को गांव गुमथल में आयोजित हुई न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चार न्याय पंचायतों के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक स्तर के बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मौलागढ़ ने कबड्डी में प्रथम और खो-खो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में मौलागढ़ प्राथमिक विद्यालय की उर्वशी प्रथम, 200 मीटर दौड़ में मोहम्मदपुर काशी की सिदरा प्रथम और 400 मीटर दौड़ में मोहम्मदपुर काशी की महरीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालक वर्ग की कबड्डी में सराय सिकंदर प्रथम और खो-खो में मौलागढ़ द्वितीय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की 50 व 400 मीटर दौड़ में गुमथल के सुमित प्रथम, सराय सिकंदर के आजाद ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम और अजय ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक स्तर के बालिका वर्ग की कबड्डी में फरीदपुर खास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 100 व 600 मीटर दौड़ में जयरोई हयातनगर की सुशिला प्रथम, 200 मीटर दौड़ में वंशू फरीदपुर खास प्रथम, 400 मीटर दौड़ में बबिता मोहम्मदपुर काशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग की कबड्डी में जयरोई हयातनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की दौड़ में जयरोई हयातनगर के रोहित ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम, अतुल ने 200 व 600 मीटर दौड़ में प्रथम और 400 मीटर दौड़ में नीरज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कपूर, डॉ. गौरव मिश्रा, अशोक पाठक, भूदेव शंखधार, अनुज कुमार, अमित कुमार, राजीव कुमार, अमित शर्मा, श्रद्धा शर्मा, जसवन्त, प्रवीण कुमार, शिशुपाल सिंह, प्रेमपाल, वीरपाल आदि मौजूद रहे।