Operation Sindoor: आतंकियों के सफाए के लिए एयर स्ट्राइक पर उत्साह, संभलवासियों ने सेना के शाैर्य को किया सलाम
आपात स्थिति को देखते हुए संभल जिले में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। अनाज मंडी समिति स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में एएसपी अनुकृति शर्मा और आलोक भाटी की निगरानी में पुलिसकर्मियों को बमबारी, गोलीबारी, आग लगने और घायलों के उपचार जैसी स्थितियों में बचाव कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। उधर, आतंकी ठिकानों पर हुई कार्रवाई पर संभलवासियों ने सेना के शाैर्य को सलाम किया।


विस्तार
सेना ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है। इससे पूरे देश में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इससे देश में रोष था। सेना ने 15 दिन बाद जो बदला लिया है। इससे खुशी की लहर है। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोग खुशी मना रहे हैं।
साथ ही आतिशबाजी भी छोड़ रहे हैं। सेना के शौर्य को सभी ने सलाम किया है। सेना ने एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में घुसकर की है। ऑपरेशन सिंदूर सेना का साहसिक कदम बताया जा रहा है। इस एयर स्ट्राइक पर लोगों ने अपने अपने तरीके से प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
हमारी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आतंक दुनिया से खत्म होना चाहिए। हमारी सेना इस आतंक को खत्म कर के ही रहेगी। एयर स्ट्राइक इसका नमूना है। आज पूरे देश में खुशी का माहौल है। - प्रदीप कुमार, अध्यक्ष, संभल बार एसोसिएशन, संभल।
एयर स्ट्राइक आतंकियों के खात्मे के लिए जरूरी है। हमारे देश में आकर आतंकी हमला करते हैं। इनको सेना सबक सिखा के रहेगी। पाकिस्तान ही आतंकवादियों को पनाह देता है। दुनिया से आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए। सेना ने पहलगाम हमले का बदला लिया है। इससे देश में खुशी है।
- मोहम्मद हबीब, संभल।
हमारी सेना ने जो एयर स्ट्राइक की है। इससे पूरे देश में खुशी की लहर है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। आतंकियों का अंत दुनिया से होना चाहिए। हम सेना के इस ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत करते हैं। - अजय कुमार शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, हिंदू जागृति मंच।
पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था। इससे पूरे देश में रोष था। सेना ने बदला लेकर देश में खुशी का माहौल बनाया है। अब पाकिस्तान आंख मिलाने की कोशिश नहीं करेगा। इसी तरह हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देती रहेगी। - कुलवीर सिंह, व्यापारी, संभल।
पुलिसकर्मियों को दिए गए आपातकाल में बचाव के टिप्स
पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद तनाव को ध्यान में रखते हुए संभल जिले में मॉक ड्रिल कराई गई। इसमें पुलिसकर्मियों समेत विद्यार्थियों को आपातकाल के समय अपना व दूसरों का बचाव करने की जानकारी दी गई। बुधवार को दोपहर बाद करीब चार बजे से अनाज मंडी समिति स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में एएसपी अनुकृति शर्मा व आलोक भाटी की देख रेख में पुलिसकर्मियों को आपातकाल में खुद को व दूसरों को बचाव के लिए मॉक ड्रिल कराई गई।
वहीं, पुलिसकर्मियों ने स्वास्थ्यकर्मियों व दमकलकर्मियों के साथ बमबारी व गोलीबारी होने पर बचाव कार्य करने समेत आग बुझाने व घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने की पूरी प्रक्रिया को करके दिखाया। एएसपी अनुकृति शर्मा ने कहा कि आपातकाल के दौरान सभी पुलिसकर्मियों पर पूरे उपकरण होने चाहिए।
यदि कहीं केमिकल रिसाव हो रहा है, तो तौलिये को गीला करके नाक पर लगा लें, जिससे कि सांस लेने में समस्या न हो। वहीं, इससे फेफड़ों में भी जहरीली गैस नहीं पहुंचेगी। प्राथमिक उपचार किट साथ रखें। घायलों को उपचार के लिए ठीक से उठाकर ले जाएं। सभी को सीपीआर देना आना चाहिए।
इस बीच किसी भी वस्तु या व्यक्ति को छूते व उठाते समय मास्क व ग्लब्स जरूर होने चाहिए। एएसपी आलोक भाटी ने भी पुलिसकर्मियों से आपदा से बचाव करने की जानकारियां साझा कीं। वहीं, सीएमओ डॉ. तरुण पाठक ने कहा कि आपदा के समय बिल्कुल भी घबराए नहीं। सबसे पहले यह देखें कि किसी भी हमले में घायल हुए व्यक्ति की सांस चल रही है या नहीं।
हार्ट-बीट आ रही है या नहीं। इसके बाद सावधानी से सीपीआर दें। इस बीच आरआई अशोक चौधरी समेत डॉ. शुभम अग्रवाल, डॉ. जयकिशन, फार्मासिस्ट जयकिशोर उमराव, संगीता भार्गव व डॉ. राजीव कुमार आदि रहे।