{"_id":"690a65045f12a659960ababa","slug":"people-upset-with-the-filth-staged-a-protest-sambhal-news-c-275-1-smbd1033-128712-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: गंदगी से परेशान लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: गंदगी से परेशान लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया
विज्ञापन
विज्ञापन
सरायतरीन(संभल)। पवांसा ब्लॉक क्षेत्र के अतरासी में मुख्य मार्ग पर गंदगी फैली हुई है। इससे आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। समस्या का समाधान कराए जाने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह समस्या करीब तीन वर्षों से बनी हुई है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका है। गांव अतरासी निवासी चरन सिंह यादव ने बताया कि बीते तीन वर्ष से गांव के मुख्य मार्ग पर फैली कीचड़, गंदगी और जल भराव से निकलना दुश्वार हो गया है। आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले में संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। कई बार शिकायत करने के बाद भी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के द्वारा समस्या का समाधान नहीं हो सका है। ग्राम पंचायत ओडीएफ प्लस योजना में शामिल होने के बाद गंदगी फैली हुई है। मोहल्ले के करीब 10 परिवारों को अपने घर जाने से पहले कीचड़, गंदगी और जलभराव से गुजरना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग के निर्माण से ही जल भराव की समस्या से दूर होगी। किसानों को अपने खेत आने-जाने में परेशानी हो रही है। मौके पर हंसिया देवी, रजिया देवी, नेत्रपाल यादव, रक्षपाल कश्यप, मुकेश यादव, रामवीर कश्यप, भूरे अली, रनवीर यादव, सत्यपाल यादव, कल्याण सिंह यादव, रफुद्दीन, रमेश कश्यप, पूरन यादव, हरिराम आदि मौजूद रहे।0000
गांव अतरासी के मुख्य मार्ग पर कीचड़, गंदगी और जल भराव की जानकारी नहीं है। टीम लगाकर साफ-सफाई कराई जाएगी।
अमरजीत सिंह, बीडीओ, पवांसा।
Trending Videos
गांव अतरासी के मुख्य मार्ग पर कीचड़, गंदगी और जल भराव की जानकारी नहीं है। टीम लगाकर साफ-सफाई कराई जाएगी।
अमरजीत सिंह, बीडीओ, पवांसा।