{"_id":"690a65acabe56138a40a3705","slug":"farmers-staged-a-sit-in-at-the-tehsil-demanding-fair-compensation-for-land-acquisition-sambhal-news-c-204-1-chn1003-124185-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: किसानों ने तहसील में दिया धरना, भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजे की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: किसानों ने तहसील में दिया धरना, भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजे की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी(संभल)। किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय किसान संघर्ष समिति अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। संगठन के पदाधिकारियों ने शासन पर किसानों की भूमि छीनने जैसे गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद संगठन की ओर से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर दयाल शर्मा ने कहा कि आज देश का किसान अपनी जमीन बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है।राष्ट्रीय किसान संघर्ष समिति द्वारा एसडीएम आशुतोष तिवारी को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि जिस भूमि पर किसान साल में तीन से चार फसलें उगाकर देश का पेट भरता है, उसी भूमि पर अब सड़कों और औद्योगिक परियोजनाओं के नाम पर पत्थर और सीमेंट बिछाया जा रहा है। उदाहरण देते हुए कहा गया कि चंदौसी-मुरादाबाद हाईवे पर बनियाठेर से हिंदुस्तान इंडस्ट्रियल प्लेस पार्क तक तीन किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण केवल एक उद्योगपति को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। जबकि चंदौसी-मुरादाबाद-आगरा-फर्रुखाबाद हाईवे अब तक दो लेन का ही है।
यह दर्शाता है कि किसानों को भूमिहीन करने की नीति अपनाई जा रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि हिंदुस्तान इंडस्ट्रियल प्लेस पार्क की सर्किल दर 8000 रुपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित है, जबकि उसके मात्र पांच मीटर की दूरी पर स्थित किसानों की भूमि का सर्किल रेट मात्र 920 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। यह किसानों के साथ घोर अन्याय है। किसानों ने मांग की कि उनकी भूमि का भी सर्किल रेट 8000 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से तय किया जाए, ताकि उन्हें उचित मुआवजा मिल सके।
ज्ञापन में सरकार से किसानों की उपजाऊ भूमि बचाने और न्यायपूर्ण दरों पर मुआवजा देने की मांग की गई। इस मौके पर राहुल कश्यप, देवपाल जोशी, रामपाल, जितेंद्र कुमार, अमर सिंह तोमर, वीरेंद्र तोमर, आदेश राघव, नीलकमल, रवि सैनी, राजपाल कश्यप, धर्मेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
यह दर्शाता है कि किसानों को भूमिहीन करने की नीति अपनाई जा रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि हिंदुस्तान इंडस्ट्रियल प्लेस पार्क की सर्किल दर 8000 रुपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित है, जबकि उसके मात्र पांच मीटर की दूरी पर स्थित किसानों की भूमि का सर्किल रेट मात्र 920 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। यह किसानों के साथ घोर अन्याय है। किसानों ने मांग की कि उनकी भूमि का भी सर्किल रेट 8000 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से तय किया जाए, ताकि उन्हें उचित मुआवजा मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञापन में सरकार से किसानों की उपजाऊ भूमि बचाने और न्यायपूर्ण दरों पर मुआवजा देने की मांग की गई। इस मौके पर राहुल कश्यप, देवपाल जोशी, रामपाल, जितेंद्र कुमार, अमर सिंह तोमर, वीरेंद्र तोमर, आदेश राघव, नीलकमल, रवि सैनी, राजपाल कश्यप, धर्मेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे।