{"_id":"68fe866772cde0bcad0e9109","slug":"pickup-hits-auto-jagran-party-artist-dies-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-128446-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: पिकअप ने ऑटो में मारी साइड, जागरण पार्टी कलाकार की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: पिकअप ने ऑटो में मारी साइड, जागरण पार्टी कलाकार की मौत
विज्ञापन
मृतक अरुण सागर का फाइल फोटो।
- फोटो : जावेद हबीब।
विज्ञापन
सरायतरीन(संभल)। बहजोई मार्ग पर गांव मुजफ्फरपुर में रविवार को देर शाम 6.45 बजे ओवरटेक करते वक्त तेज रफ्तार पिकअप की ऑटो में साइड लगने से सवार हयातनगर दतावली रोड निवासी जागरण पार्टी के कलाकार अरुण सागर (22) की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जबकि वह दोस्त के साथ बहजोई थाना क्षेत्र के गांव सादातबाड़ी में जागरण में जा रहे थे। अरुण कुमार की 22 नवंबर को शादी होनी थी। हयातनगर दतावली रोड निवासी खेमपाल ने बताया कि अरुण सागर रविवार को बहजोई थाना क्षेत्र के गांव सादातबाड़ी में जागरण के कार्यक्रम में कलाकार का कार्य करने के लिए अपने दोस्त अमरजीत के साथ ऑटो में बैठकर जा रहे थे। गांव मुजफ्फरपुर में संभल की ओर से आ रही तेज रफ्तार महिंद्रा पिकअप ने ओवरटेक करते हुए ऑटो में साइड मार दी। हादसे में अरुण सागर गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस अरुण सागर को लेकर जिला अस्पताल आई तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। चालक पिकअप लेकर भाग गया। जबकि ऑटो पुलिस के कब्जे में है।
00000000000
नौ साल से जागरण में काम कर रहे थे अरुण
दोस्त अमरजीत ने बताया कि अरुण सागर नौ साल से जागरण पार्टी में उनके साथ राधा-कृष्ण का चरित्र निभाते थे। जागरण पार्टी में कहीं से बुकिंग मिलती थी तो दोनों दोस्त साथ ही जाते थे। अरुण सागर की मौत होने पर वह अकेले रह गए।
000000000
दूल्हा बनने से पहले हो गई मौत
मां कमलेश देवी ने बताया कि अरुण सागर की 22 नवंबर को शादी होनी थी। इसके लिए तैयारी तेजी से चल रही थीं। उनका सपना था कि बेटा दूल्हा बनकर बारात लेकर जाएगा मगर उससे पहले ही हादसे में मौत हो गई। बताया कि पांच बहन भाइयों में अरुण सागर सबसे छोटे थे।
आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस अरुण सागर को लेकर जिला अस्पताल आई तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। चालक पिकअप लेकर भाग गया। जबकि ऑटो पुलिस के कब्जे में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
00000000000
नौ साल से जागरण में काम कर रहे थे अरुण
दोस्त अमरजीत ने बताया कि अरुण सागर नौ साल से जागरण पार्टी में उनके साथ राधा-कृष्ण का चरित्र निभाते थे। जागरण पार्टी में कहीं से बुकिंग मिलती थी तो दोनों दोस्त साथ ही जाते थे। अरुण सागर की मौत होने पर वह अकेले रह गए।
000000000
दूल्हा बनने से पहले हो गई मौत
मां कमलेश देवी ने बताया कि अरुण सागर की 22 नवंबर को शादी होनी थी। इसके लिए तैयारी तेजी से चल रही थीं। उनका सपना था कि बेटा दूल्हा बनकर बारात लेकर जाएगा मगर उससे पहले ही हादसे में मौत हो गई। बताया कि पांच बहन भाइयों में अरुण सागर सबसे छोटे थे।