{"_id":"697a687728c622c8c7077e53","slug":"police-trying-to-link-the-gang-of-bride-robbers-sambhal-news-c-204-1-chn1003-126447-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: लुटेरी दुल्हनों के गिरोह की कड़ियां जोड़ने में लगी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: लुटेरी दुल्हनों के गिरोह की कड़ियां जोड़ने में लगी पुलिस
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी। शादी के बहाने लूट का तरीका खोजने वाली पश्चिम बंगाल की युवतियां अब तक कई लोगों को शिकार बना चुकी हैं। दो महिलाओं समेत तीन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस खेल के प्रमुख खिलाड़ियों की तलाश में जुट गई है। फोन कॉल के आधार पर इस संगठित गिरोह की कड़ियां जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
पश्चिम बंगाल की नूरजहां खातून ने काजल बनकर हिंदू युवक से शादी रचाई और वहीं की मुस्लिम लड़कियों को लाकर यहां बेचने का काम शुरू कर दिया। फूलप्रूफ प्लान के तहत युवतियों के नाम व धर्म बदलकर उन्हें शादी का जोड़ा पहनाकर विदा किया जाता और दो-चार दिन बाद ही ये लुटेरी दुल्हनें दूल्हे के घर से सामान समेट निकल जातीं।
अकेले संभल जिले में ही चार लुटेरी दुल्हनों को अलग-अलग घरों में मोटी रकम लेकर कथित रूप से ब्याह दिया गया, इनमें से तीन तो कीमती जेवर व अन्य सामान समेट कर निकल भागने में कामयाब रहीं, लेकिन चौथी आयशा उर्फ पूजा पुलिस के हत्थे चढ़ गई।
इसके साथ ही बरेली और मुरादाबाद मंडल में लुटेरी दुल्हनों का गैंग चलाने वाली काजल और उसका पति राजीव जो कि बदायूं जिले के बिनावर थाना क्षेत्र के ग्राम विलहत का रहने वाला है दबोच लिए गए। पुलिस अब इस रैकेट को चलाने वाले अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
Trending Videos
पश्चिम बंगाल की नूरजहां खातून ने काजल बनकर हिंदू युवक से शादी रचाई और वहीं की मुस्लिम लड़कियों को लाकर यहां बेचने का काम शुरू कर दिया। फूलप्रूफ प्लान के तहत युवतियों के नाम व धर्म बदलकर उन्हें शादी का जोड़ा पहनाकर विदा किया जाता और दो-चार दिन बाद ही ये लुटेरी दुल्हनें दूल्हे के घर से सामान समेट निकल जातीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अकेले संभल जिले में ही चार लुटेरी दुल्हनों को अलग-अलग घरों में मोटी रकम लेकर कथित रूप से ब्याह दिया गया, इनमें से तीन तो कीमती जेवर व अन्य सामान समेट कर निकल भागने में कामयाब रहीं, लेकिन चौथी आयशा उर्फ पूजा पुलिस के हत्थे चढ़ गई।
इसके साथ ही बरेली और मुरादाबाद मंडल में लुटेरी दुल्हनों का गैंग चलाने वाली काजल और उसका पति राजीव जो कि बदायूं जिले के बिनावर थाना क्षेत्र के ग्राम विलहत का रहने वाला है दबोच लिए गए। पुलिस अब इस रैकेट को चलाने वाले अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
