{"_id":"697bcf8c34f34721c1099b09","slug":"voting-will-be-held-today-and-tomorrow-in-the-bar-room-of-the-district-court-complex-sambhal-news-c-204-1-chn1001-126453-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: पुराने लेनदेन को लेकर सराफा व्यापारियों को मिल रहीं धमकियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: पुराने लेनदेन को लेकर सराफा व्यापारियों को मिल रहीं धमकियां
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी। सोने-चांदी के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते सराफा कारोबारियों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। आरोप है कि बढ़ती कीमतों का गलत फायदा उठाते हुए कुछ लोग वर्षों पुराने लेनदेन को लेकर अब अपने आभूषणों पर दावा जता रहे हैं और रिश्तेदारों के साथ आकर सराफा व्यापारियों को धमकियां दे रहे हैं, जिससे व्यापारियों में जान-माल की सुरक्षा को लेकर भय का माहौल बन गया है। इसी समस्या को लेकर बृहस्पतिवार को सर्राफा व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और सराफा व्यापारियों को सुरक्षा देने की मांग की।
सराफा एसोसिएशन से जुड़े सराफा व्यापारी बृहस्पतिवार को कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार तोमर को एक ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हाल के दिनों में सोने-चांदी के दामों में बेइंतहा बढ़ोतरी के कारण जालसाजी से जुड़े नए-नए प्रकरण सामने आ रहे हैं, जिससे सराफा व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
व्यापारियों ने बताया कि जिन ग्राहकों ने वर्षों पहले अपने आभूषण गिरवी रखे थे या सराफा व्यापारियों को बेच दिए थे, वे लंबे समय तक न तो संपर्क में रहे और न ही किसी प्रकार का ब्याज दिया। अब सोने-चांदी के दाम बढ़ने के बाद वही लोग अपने आभूषणों पर दावा जता रहे हैं और अपने रिश्तेदारों के साथ आकर सराफा व्यापारियों को धमकियां दे रहे हैं। इससे व्यापारियों में जान-माल के नुकसान का भय बना हुआ है।
इस मौके पर सराफा एसोसिएशन के सदस्य दीप गोयल ने कहा कि प्रशासन से मांग है कि इस तरह की निराधार शिकायतों पर बिना जांच के कोई कार्रवाई न की जाए और सराफा व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि वे भयमुक्त होकर अपना व्यापार कर सकें। व्यापारियों ने प्रशासन से अपील की कि झूठी शिकायतों पर संज्ञान न लिया जाए और सराफा व्यापारियों को मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न से बचाया जाए।
ज्ञापन देने वालों में राजेश बिंदल, पुनीत अग्रवाल, दीप गोयल, विक्की रस्तौगी, मोंटू सर्राफ, विशाल अग्रवाल, विकास अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, सचिन अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संदीप अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
Trending Videos
सराफा एसोसिएशन से जुड़े सराफा व्यापारी बृहस्पतिवार को कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार तोमर को एक ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हाल के दिनों में सोने-चांदी के दामों में बेइंतहा बढ़ोतरी के कारण जालसाजी से जुड़े नए-नए प्रकरण सामने आ रहे हैं, जिससे सराफा व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यापारियों ने बताया कि जिन ग्राहकों ने वर्षों पहले अपने आभूषण गिरवी रखे थे या सराफा व्यापारियों को बेच दिए थे, वे लंबे समय तक न तो संपर्क में रहे और न ही किसी प्रकार का ब्याज दिया। अब सोने-चांदी के दाम बढ़ने के बाद वही लोग अपने आभूषणों पर दावा जता रहे हैं और अपने रिश्तेदारों के साथ आकर सराफा व्यापारियों को धमकियां दे रहे हैं। इससे व्यापारियों में जान-माल के नुकसान का भय बना हुआ है।
इस मौके पर सराफा एसोसिएशन के सदस्य दीप गोयल ने कहा कि प्रशासन से मांग है कि इस तरह की निराधार शिकायतों पर बिना जांच के कोई कार्रवाई न की जाए और सराफा व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि वे भयमुक्त होकर अपना व्यापार कर सकें। व्यापारियों ने प्रशासन से अपील की कि झूठी शिकायतों पर संज्ञान न लिया जाए और सराफा व्यापारियों को मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न से बचाया जाए।
ज्ञापन देने वालों में राजेश बिंदल, पुनीत अग्रवाल, दीप गोयल, विक्की रस्तौगी, मोंटू सर्राफ, विशाल अग्रवाल, विकास अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, सचिन अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संदीप अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
