{"_id":"697bcf4e95312f8c310390b1","slug":"voting-will-be-held-today-and-tomorrow-in-the-bar-room-of-the-district-court-complex-sambhal-news-c-204-1-chn1003-126452-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: जिला न्यायालय परिसर के बार रूम में आज और कल होगा मतदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: जिला न्यायालय परिसर के बार रूम में आज और कल होगा मतदान
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल सदस्य के लिए चुनाव जनपद संभल में चंदौसी स्थित जिला न्यायालय परिसर के बार रूम में शुक्रवार व शनिवार को होगा। बृहस्पतिवार को बार रूम में चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। जनपद में 1252 अधिवक्ता मतदाता मतदान में भागीदारी करेंगे।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य पद के लिए चुनाव प्रदेश भर में चुनाव चल रहे हैं। जनपद संभल समेत कई जिलों में 30 व 31 जनवरी को चुनाव होना है। संभल जिले के चंदौसी स्थित जिला न्यायालय परिसर में बने बार रूम में न्यायिक अधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवधेश कुमार सिंह की देखरेख में दोनों दिन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक चुनाव होगा। बार से मिली जानकारी के अनुसार बार के 1252 और पुरानी मुंसिफी के 27 अधिवक्ता मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे।
चंदौसी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने पहले दिन ही 30 जनवरी को अधिक से अधिक मतदाता अधिवक्ताओं से मतदान करने का आह्वान किया है। ताकि कोई अधिवक्ता मतदान से वंचित न रह जाए। उन्होंने अधिवक्ताओं से मतदान करने के लिए सीओपी कार्ड, आई कार्ड, पहचान पत्र व रजिस्ट्रेशन पत्र साथ लाने का आह्वान किया है।
Trending Videos
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य पद के लिए चुनाव प्रदेश भर में चुनाव चल रहे हैं। जनपद संभल समेत कई जिलों में 30 व 31 जनवरी को चुनाव होना है। संभल जिले के चंदौसी स्थित जिला न्यायालय परिसर में बने बार रूम में न्यायिक अधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवधेश कुमार सिंह की देखरेख में दोनों दिन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक चुनाव होगा। बार से मिली जानकारी के अनुसार बार के 1252 और पुरानी मुंसिफी के 27 अधिवक्ता मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने पहले दिन ही 30 जनवरी को अधिक से अधिक मतदाता अधिवक्ताओं से मतदान करने का आह्वान किया है। ताकि कोई अधिवक्ता मतदान से वंचित न रह जाए। उन्होंने अधिवक्ताओं से मतदान करने के लिए सीओपी कार्ड, आई कार्ड, पहचान पत्र व रजिस्ट्रेशन पत्र साथ लाने का आह्वान किया है।
