{"_id":"697bcdfc02213fb8ae0ae90d","slug":"road-turns-into-pond-villagers-protest-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-131677-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: तालाब में तब्दील हुई सड़क, भड़के ग्रामीणों का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: तालाब में तब्दील हुई सड़क, भड़के ग्रामीणों का प्रदर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल। ब्लॉक संभल की ग्राम पंचायत पीपली रहमापुर में पानी निकासी नहीं होने के कारण मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गई। इसके कारण ग्रामीणों को समस्या हो रही है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए समस्या के समाधान की मांग की।
ग्राम पंचायत पीपली रहमापुर में मुख्य सड़क पर जलभराव है। चामुंडा मंदिर के पास गंदगी पसरी हुई है। महिलाओं को पूजा अर्चना करने के लिए जाते वक्त परेशानी का सामना करना पड़ता है। भीषण बदबू उठ रही है और संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा है। फिर भी जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं। बृहस्पतिवार को समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप रहा कि पक्षपात करते हुए खास लोगों को सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। गांव के अधिकांश हिस्से में पांच वर्ष से कोई विकास कार्य नहीं हुआ। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया। अगर जल्द ही जल निकासी, सड़क और साफ सफाई की व्यवस्था नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मामले में अधिकारियों को भी गंभीरता दिखानी चाहिए। इस दौरान सायमीन, सुनीता, मुख्तरी, सुनीता, इस्लाम, निसार, दिनेश आदि रहे।
Trending Videos
ग्राम पंचायत पीपली रहमापुर में मुख्य सड़क पर जलभराव है। चामुंडा मंदिर के पास गंदगी पसरी हुई है। महिलाओं को पूजा अर्चना करने के लिए जाते वक्त परेशानी का सामना करना पड़ता है। भीषण बदबू उठ रही है और संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा है। फिर भी जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं। बृहस्पतिवार को समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ नारेबाजी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप रहा कि पक्षपात करते हुए खास लोगों को सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। गांव के अधिकांश हिस्से में पांच वर्ष से कोई विकास कार्य नहीं हुआ। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया। अगर जल्द ही जल निकासी, सड़क और साफ सफाई की व्यवस्था नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मामले में अधिकारियों को भी गंभीरता दिखानी चाहिए। इस दौरान सायमीन, सुनीता, मुख्तरी, सुनीता, इस्लाम, निसार, दिनेश आदि रहे।
