सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   Pravin Togadia: If mosque has been built on government land, it should be removed. I support use bulldozers

प्रवीण तोगड़िया बोले: सरकारी जमीन पर मस्जिद बनी है तो हटानी चाहिए, मैं बुलडोजर का समर्थक... यह शांति का प्रतीक

संवाद न्यूज एजेंसी, संभल Published by: विमल शर्मा Updated Wed, 07 Jan 2026 08:12 PM IST
विज्ञापन
सार

संभल में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मंदिर, तालाब या सरकारी भूमि पर बनी मस्जिद या मजार को हटाया जाना चाहिए। उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई का समर्थन करते हुए इसे शांति का प्रतीक बताया। एसआईआर को उचित बताते हुए बांग्लादेशियों को मतदाता बनने से रोकने की बात कही।  

Pravin Togadia: If mosque has been built on government land, it should be removed. I support use bulldozers
मुरादाबाद में प्रवीण तोगड़िया - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने संभल में तालाब, सरकारी भूमि से मस्जिदों को हटाने पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बयान के सवाल पर कहा कि यदि किसी मंदिर की जमीन, तालाब की जमीन, सरकारी जमीन पर मस्जिद बनी है, मजार बनी है तो हटानी चाहिए।

Trending Videos


हटाने के लिए प्रशासन को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि मैं तो बुलडोजर का समर्थक हूं। बुलडोजर शांति का प्रतीक है। जिन्हें बुलडोजर स्वीकार्य नहीं है वह थोड़े दूर चलो जाओ। पाकिस्तान थोड़ा नजदीक है। संभल के शहजादी सराय में प्रेसवार्ता में डॉ.प्रवीण तोगड़िया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत का हर गांव अयोध्या बन रहा है, संभल तो क्या।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसआईआर ठीक है उचित है, बांग्लादेशियों को मतदाता बनने से रोकेंगे। वह एसआईआर का खुला स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के पैसे से वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ। कॉलेज में 50 सीटों में से 42 सीटों पर कश्मीर के मुसलमानों को एमबीबीएस का प्रवेश दिया।

जम्मू के राष्ट्रीय बजरंग दल और इसके अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने सबसे पहले विरोध किया। आंदोलन चलते रहे और 27 दिसंबर को वह जम्मू पहुंचे और सभा करके घोषणा की कि कश्मीर के मुसलमानों की 42 मेडिकल सीटें रद्द की जाएं। सभी 50 सीटें जम्मू के हिंदू बेटों, बेटियों के लिए आरक्षित की जाएं।

ऐसा करने के लिए गवर्नर से भी कहा। ऐसा नहीं करने पर एलान किया कि वैष्णो देवी जाने पर मां के चरणों में एक भी रुपया चढ़ावा मत रखो। हम सिर्फ सुपारी रखकर वापस आएंगे। आज मेडिकल कॉलेज की सीटें रद्द हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि जम्मू में गांव-गांव में सरकार ने शस्त्र लाइसेंस दिए हैं। हिंदुओं के ही लाइसेंस रिन्यु नहीं कर रहे हैं। अब जम्मू के हिंदुओं को शस्त्र का लाइसेंस देने का काम एक महीने में पूरा किया जाए। यह उत्तरादायित्व गवर्नर का है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed