{"_id":"6960167b3edfa81a2f057233","slug":"players-choice-cricket-academy-won-by-five-wickets-sambhal-news-c-204-1-chn1011-125869-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: प्लेयर्स चॉइस क्रिकेट अकादमी पांच विकेट से जीती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: प्लेयर्स चॉइस क्रिकेट अकादमी पांच विकेट से जीती
विज्ञापन
धनारी के डीपी विद्या पीठ स्कूल के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट खेलते खिलाड़ी। स्रोत आयोजक
विज्ञापन
धनारी। डीपी विद्यापीठ स्कूल के मैदान पर आयोजित अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट जीनियस क्रिकेट अकादमी के द्वारा किया गया। प्लेयर्स चॉइस क्रिकेट अकादमी अतरौली बनाम रुकमणी क्रिकेट अकादमी मुरादाबाद के बीच रोमांचक मैच खेला गया । जिसमें प्लेयर्स चॉइस क्रिकेट अकादमी अतरौली ने पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया। शानदार दो विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच गौरव कुमार को दिया गया।
प्लेयर्स चॉइस क्रिकेट अकादमी के कप्तान उमेश कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसमें 20.05 ओवरों में रुकमणी क्रिकेट अकादमी दस विकेट खोकर मात्र 65 रन ही बना सकी। बल्लेबाज ईशा ने 18 व कप्तान फैजान ने 13 रन बनाए। प्लेयर चॉइस क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाज हर्ष ने तीन व गौरव ने दो विकेट अपने नाम किए, जबकि उमेश, कपिल और परितोष ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्लेयर चॉइस क्रिकेट अकादमी ने 16.3 ओवर में पांच विकेट पर 69 रन बना कर पांच विकेट से मैच जीत लिया। बल्लेबाज युग शर्मा ने 26 व हिमांशु ने आठ रन का योगदान दिया। रुकमणी क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज लकी चौधरी ने दो विकेट, सल्लू, अंश व शाकिब ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। अंपायरिंग अंकित गुप्ता और मोनू राजपूत ने की। स्कोरिंग ललित यादव ने की।
इस मौके पर यतेंद्र वर्मा, पन्नालाल, अंकित कुमार, गजेंद्र सिंह, गौरीश, अरविंद कुमार, मोहित कुमार, शिवम, डॉक्टर महावीर, रणपाल, विकास, नितेश यादव, अर्जुन यादव और अन्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
प्लेयर्स चॉइस क्रिकेट अकादमी के कप्तान उमेश कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसमें 20.05 ओवरों में रुकमणी क्रिकेट अकादमी दस विकेट खोकर मात्र 65 रन ही बना सकी। बल्लेबाज ईशा ने 18 व कप्तान फैजान ने 13 रन बनाए। प्लेयर चॉइस क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाज हर्ष ने तीन व गौरव ने दो विकेट अपने नाम किए, जबकि उमेश, कपिल और परितोष ने एक-एक विकेट लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्लेयर चॉइस क्रिकेट अकादमी ने 16.3 ओवर में पांच विकेट पर 69 रन बना कर पांच विकेट से मैच जीत लिया। बल्लेबाज युग शर्मा ने 26 व हिमांशु ने आठ रन का योगदान दिया। रुकमणी क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज लकी चौधरी ने दो विकेट, सल्लू, अंश व शाकिब ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। अंपायरिंग अंकित गुप्ता और मोनू राजपूत ने की। स्कोरिंग ललित यादव ने की।
इस मौके पर यतेंद्र वर्मा, पन्नालाल, अंकित कुमार, गजेंद्र सिंह, गौरीश, अरविंद कुमार, मोहित कुमार, शिवम, डॉक्टर महावीर, रणपाल, विकास, नितेश यादव, अर्जुन यादव और अन्य लोग मौजूद रहे।