{"_id":"696015a1b26a40ea9002d78e","slug":"consumers-are-facing-power-outages-and-cuts-even-in-winter-sambhal-news-c-275-1-smbd1034-130958-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: सर्दी में भी ट्रिपिंग व कटौती झेल रहे उपभोक्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: सर्दी में भी ट्रिपिंग व कटौती झेल रहे उपभोक्ता
विज्ञापन
विज्ञापन
बहजोई। जहां आमतौर पर गर्मी के मौसम में बिजली की ट्रिपिंग व कटौती अधिक रहती है और बिजली निगम के अधिकारियों की ओर से ओवरलोड व हीटिंग आदि के कारण ट्रांसफॉर्मर खराब होने का हवाला दिया जाता है। वहीं, अब सर्दी के मौसम में भी बिजली की ट्रिपिंग व कटौती उपभोक्ताओं को परेशान किए हुए हैं।
बीते दो दिन से हाल यह है कि सुबह से लेकर रात तक कई बार बिजली की ट्रिपिंग व कटौती होती है। इससे सुबह के समय उपभोक्ताओं को पीने के पानी समेत अन्य जरूरी कामों के लिए परेशान होना पड़ता है। वहीं, दोपहर, शाम व रात के बीच कभी भी होने वाली ट्रिपिंग व कटौती से भी उपभोक्ता आजिज हैं। इन दिनों नगर के फीडरों पर सुबह से लेकर शाम तक कई बार एक-एक घंटे की कटौती कर विद्युत आपूर्ति दी जा रही है। इसको लेकर विद्युत निगम के स्थानीय अधिकारी ओवर लोडिंग का हवाला दे रहे हैं।
जेई रोहित कुमार वरुण का कहना है कि सर्दी के मौसम में अधिकतर उपभोक्ताओं की ओर से गीजर व हीटर आदि उपकरणों का अधिक प्रयोग किया जा रहा है। इसके चलते ट्रांसफॉर्मरों पर ओवर लोडिंग हो रही है। इसके चलते सभी फीडर एक साथ नहीं चल पा रहे हैं। इसके चलते ट्रांसफॉर्मरों पर ओवर लोडिंग से बचाव के लिए इन फीडरों पर बीच-बीच में कटौती कर विद्युत आपूर्ति दी जा रही है।
जेई का कहना है कि हाल ही में गांव कमालपुर का तथा इसके बाद गांव बहापुर पट्टी के बिजलीघर शुरू हो जाएंगे तो बहजोई नगर काफी कनेक्शन इन दोनों बिजलीघरों से जुड़ जाएंगे और बहजोई नगर के बिजलीघर का लोड कम हो जाएगा और नगर के उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।
Trending Videos
बीते दो दिन से हाल यह है कि सुबह से लेकर रात तक कई बार बिजली की ट्रिपिंग व कटौती होती है। इससे सुबह के समय उपभोक्ताओं को पीने के पानी समेत अन्य जरूरी कामों के लिए परेशान होना पड़ता है। वहीं, दोपहर, शाम व रात के बीच कभी भी होने वाली ट्रिपिंग व कटौती से भी उपभोक्ता आजिज हैं। इन दिनों नगर के फीडरों पर सुबह से लेकर शाम तक कई बार एक-एक घंटे की कटौती कर विद्युत आपूर्ति दी जा रही है। इसको लेकर विद्युत निगम के स्थानीय अधिकारी ओवर लोडिंग का हवाला दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेई रोहित कुमार वरुण का कहना है कि सर्दी के मौसम में अधिकतर उपभोक्ताओं की ओर से गीजर व हीटर आदि उपकरणों का अधिक प्रयोग किया जा रहा है। इसके चलते ट्रांसफॉर्मरों पर ओवर लोडिंग हो रही है। इसके चलते सभी फीडर एक साथ नहीं चल पा रहे हैं। इसके चलते ट्रांसफॉर्मरों पर ओवर लोडिंग से बचाव के लिए इन फीडरों पर बीच-बीच में कटौती कर विद्युत आपूर्ति दी जा रही है।
जेई का कहना है कि हाल ही में गांव कमालपुर का तथा इसके बाद गांव बहापुर पट्टी के बिजलीघर शुरू हो जाएंगे तो बहजोई नगर काफी कनेक्शन इन दोनों बिजलीघरों से जुड़ जाएंगे और बहजोई नगर के बिजलीघर का लोड कम हो जाएगा और नगर के उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।