{"_id":"68c87e8578faa27f260a7652","slug":"repair-work-on-the-dargah-stopped-due-to-lack-of-budget-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-126953-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: बजट की कमी से रुका दरगाह पर मरम्मत का काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: बजट की कमी से रुका दरगाह पर मरम्मत का काम
विज्ञापन

हयातनगर थाने से आगे दरगाह। संवाद
विज्ञापन
संभल। संभल-बहजोई मार्ग पर हयातनगर थाने से आगे अतिक्रमण की जद में आई दरगाह को शिफ्ट करने का काम पूरा हो चुका है लेकिन अब बजट के अभाव में मरम्मत का कार्य रुका हुआ है। मस्जिद कमेटी के सदर का कहना है कि रुपयों की व्यवस्था होने पर दरगाह पर फर्श, टाइल्स और मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा।
प्रशासन ने हयातनगर थाने से आगे दरगाह को अतिक्रमण के रूप में चिह्नित किया था। इसके बाद मस्जिद कमेटी ने रुड़की के ठेकेदार दिलशाद अंसारी को दरगाह को शिफ्ट करने की जिम्मेदारी दी थी। यह कार्य 12 जून को शुरू हुआ था। हालांकि एक महीने का समय काम पूरा करने के लिए मांगा गया था लेकिन बारिश होने के कारण बाधा उत्पन्न हुई। 24 जुलाई को दरगाह को शिफ्ट किया गया। इसके बाद दरगाह के ढांचे को शिफ्ट कराया गया। फिर दरगाह को लेकर मरम्मत का काम शुरू हुआ लेकिन रुपयों की कमी हो गई।
मस्जिद कमेटी के सदर कारी नासिर ने बताया कि सड़क के बीच से दरगाह को करीब 75 फीट पीछे शिफ्ट करा दिया गया था। मरम्मत को लेकर 15 दिन से काम रुका हुआ है। यहां दरगाह में चारों तरफ मिट्टी भराव के बाद फर्श और टाइल्स लगाने का काम होना है। मरम्मत की भी कराई जानी है। इस कार्य में करीब छह लाख रुपये की जरूरत है। वहीं पूर्व में ठेकेदार ने जो काम किया है, उसके भी चार लाख रुपये देने हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही रुपयों की व्यवस्था होगी तो काम फिर से शुरू कराया जाएगा।
बताते चलें कि तत्कालीन एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा ने टीम के साथ पहुंचकर यहां मस्जिद को अतिक्रमण के रूप में चिन्हित किया था। मस्जिद कमेटी ने पहले मस्जिद के हिस्से को तुड़वा लिया था। फिर प्रशासन से समय मांगते हुए खुद ही दरगाह को शिफ्ट कराने का काम शुरू कराया था।

Trending Videos
प्रशासन ने हयातनगर थाने से आगे दरगाह को अतिक्रमण के रूप में चिह्नित किया था। इसके बाद मस्जिद कमेटी ने रुड़की के ठेकेदार दिलशाद अंसारी को दरगाह को शिफ्ट करने की जिम्मेदारी दी थी। यह कार्य 12 जून को शुरू हुआ था। हालांकि एक महीने का समय काम पूरा करने के लिए मांगा गया था लेकिन बारिश होने के कारण बाधा उत्पन्न हुई। 24 जुलाई को दरगाह को शिफ्ट किया गया। इसके बाद दरगाह के ढांचे को शिफ्ट कराया गया। फिर दरगाह को लेकर मरम्मत का काम शुरू हुआ लेकिन रुपयों की कमी हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मस्जिद कमेटी के सदर कारी नासिर ने बताया कि सड़क के बीच से दरगाह को करीब 75 फीट पीछे शिफ्ट करा दिया गया था। मरम्मत को लेकर 15 दिन से काम रुका हुआ है। यहां दरगाह में चारों तरफ मिट्टी भराव के बाद फर्श और टाइल्स लगाने का काम होना है। मरम्मत की भी कराई जानी है। इस कार्य में करीब छह लाख रुपये की जरूरत है। वहीं पूर्व में ठेकेदार ने जो काम किया है, उसके भी चार लाख रुपये देने हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही रुपयों की व्यवस्था होगी तो काम फिर से शुरू कराया जाएगा।
बताते चलें कि तत्कालीन एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा ने टीम के साथ पहुंचकर यहां मस्जिद को अतिक्रमण के रूप में चिन्हित किया था। मस्जिद कमेटी ने पहले मस्जिद के हिस्से को तुड़वा लिया था। फिर प्रशासन से समय मांगते हुए खुद ही दरगाह को शिफ्ट कराने का काम शुरू कराया था।