Sambhal: चंदौसी में एटीएम तोड़ने का प्रयास, चोर की हरकत सीसीटीवी में कैद, अब पुलिस कर रही गिरफ्तारी का प्रयास
चंदौसी में एटीएम मशीन तोड़ने की कोशिश करने वाले आरोपी की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उनकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

विस्तार
चंदौसी के मौलागढ़ स्थित निजी कंपनी के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। एटीएम तोड़ने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। एटीएम तोड़ने की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। सीसीटीवी से फुटेज जुटाए हैं। मौलागढ़ में हमारा इंडिया कंपनी का निजी एटीएम लगा है।

सुबह के समय एक चोर एटीएम कक्ष में पहुंचा। उसने करीब 25 मिनट तक मशीन को तोड़कर चोरी का प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर आरोपी मौके से चला गया। इस बीच एटीएम मशील क्षतिग्रस्त हो गई। सुबह छह बजे करीब आस पड़ोस के लोगों को एटीएम मशीन तोड़े जाने की जानकारी मिली।
इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। एसए मिंट प्रोडक्ट के ऑनर ने पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी है। एसए मिंट प्रोडक्ट के ऑनर के पास हमारा इंडिया एटीएम कंपनी की फ्रेंचाइजी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
शरारती तत्व ने दो कारों के शीशे तोड़े
बहजोई रोड स्थित आस्था एंक्लेव में रात के समय शरारती तत्वों ने कारों के शीशे तोड़ बैटरी निकालने की कोशिश की। मामले में सुरेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि रात के समय शरारती तत्व कॉलोनी में घुस गए। उन्होंने सीडीओ के स्टेनो सुनील कुमार की कार के शीशे तोड़ दिए।
इसके बाद आरोपी ने बगल में खड़ी उनकी कार के भी शीशे तोड़ दिए। अंदर से डैशबोर्ड तोड़ दिया। आरोपी ने कार से बैटरी निकालने की भी कोशिश की। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।