{"_id":"6926b0a5c4cf1930d4068055","slug":"sambhal-digging-begins-for-the-well-that-was-famous-during-the-1978-riots-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"संभल: 1978 के दंगों में चर्चित रहे कुएं की खोदाई शुरू, नगर पालिका करवा रही काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संभल: 1978 के दंगों में चर्चित रहे कुएं की खोदाई शुरू, नगर पालिका करवा रही काम
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Published by: विमल शर्मा
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:18 PM IST
विज्ञापन
संभल में कुंए की खोदाई शुरू
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
संभल कोतवाली क्षेत्र की एकता पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित बंद कुएं की खोदाई शुरू हुई है। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा है। नगर पालिका ने काम शुरू कराया है।
Trending Videos
इस कुएं के नजदीक लगे एक पेड़ को भी काटा जाएगा। वन विभाग को सूचना दे दी गई है। आसपास के लोगों का कहना है कि 1978 के दंगों के दौरान यह कुआं चर्चा में रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कुएं को लेकर 1978 के दंगों से जोड़कर तरह तरह की चर्चा है।