{"_id":"63dc0c5e157d795b1314922a","slug":"shikshamitra-sitting-at-the-office-accusing-bsa-of-indecency-chandausi-news-mbd4550895115-2023-02-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: बीएसए पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए दफ्तर पर बैठे शिक्षामित्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: बीएसए पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए दफ्तर पर बैठे शिक्षामित्र
विज्ञापन

बहजोई। बीएसए पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिक्षामित्र दफ्तर परिसर में दड़ी बिछाकर जमीन पर बैठ गए। शिक्षामित्र संघ की पैरवी के बीच दो महिला शिक्षामित्रों से अभद्रता करने का मुद्दा उठाया गया। बाद में बीएसए व संगठन समेत पीड़ित महिला शिक्षामित्रों के बीच हुई वार्ता के बाद मामला शांत हो सका।
बृहस्पतिवार को दोपहर उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष गिरीश यादव के नेतृत्व में दूसरे पदाधिकारी व शिक्षामित्र बीएसए दफ्तर परिसर में पहुंच गए और दड़ी बिछाकर जमीन पर बैठ गए। शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष समेत दूसरे पदाधिकारियों का कहना था कि बीते दिनों बीएसए की ओर से विकासखंड बहजोई के एक परिषदीय विद्यालयों में पहुंचकर दो महिला शिक्षामित्रों के साथ भला-बुरा कहते हुए अभद्रता की गई थी।
इसे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके करीब घंटे भर बाद बीएसए के पहुंचने पर संगठन के पदाधिकारी भी बीएसए के दफ्तर में पहुंच गए और पूरे मामले में बातचीत की। बाद में पीड़ित महिला शिक्षामित्रों समेत संगठन के पदाधिकारी व दूसरे शिक्षामित्रों की बीएसए से वार्ता होने के बाद मामला शांत हो सका। इस बीच शिक्षामित्रों की ओर से रुका हुआ मानेदय उपलब्ध कराए जाने समेत दूसरे बिंदुओं पर भी बातचीत की गई थी। वहीं बीएसए चंद्रशेखर की ओर से आरोप को निराधार बताया गया। वार्ता के दौरान पदाधिकारियों में रविंद्र खारी समेत अन्य शिक्षामित्र मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
बृहस्पतिवार को दोपहर उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष गिरीश यादव के नेतृत्व में दूसरे पदाधिकारी व शिक्षामित्र बीएसए दफ्तर परिसर में पहुंच गए और दड़ी बिछाकर जमीन पर बैठ गए। शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष समेत दूसरे पदाधिकारियों का कहना था कि बीते दिनों बीएसए की ओर से विकासखंड बहजोई के एक परिषदीय विद्यालयों में पहुंचकर दो महिला शिक्षामित्रों के साथ भला-बुरा कहते हुए अभद्रता की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके करीब घंटे भर बाद बीएसए के पहुंचने पर संगठन के पदाधिकारी भी बीएसए के दफ्तर में पहुंच गए और पूरे मामले में बातचीत की। बाद में पीड़ित महिला शिक्षामित्रों समेत संगठन के पदाधिकारी व दूसरे शिक्षामित्रों की बीएसए से वार्ता होने के बाद मामला शांत हो सका। इस बीच शिक्षामित्रों की ओर से रुका हुआ मानेदय उपलब्ध कराए जाने समेत दूसरे बिंदुओं पर भी बातचीत की गई थी। वहीं बीएसए चंद्रशेखर की ओर से आरोप को निराधार बताया गया। वार्ता के दौरान पदाधिकारियों में रविंद्र खारी समेत अन्य शिक्षामित्र मौजूद रहे।