{"_id":"64121c91f07e7dcf2c0ca333","slug":"the-skeleton-of-a-person-who-left-home-33-days-ago-was-found-lying-in-the-field-2023-03-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"33 दिन पहले घर से निकले व्यक्ति का कंकाल खेत में पड़ा मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
33 दिन पहले घर से निकले व्यक्ति का कंकाल खेत में पड़ा मिला
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: ranjeett ranjeett
Updated Thu, 16 Mar 2023 12:59 AM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : सोशल मीडिया
संभल। कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अटवा के जंगल में एक व्यक्ति का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। गांव अटवा के रंजीत ने कंकाल के पास मिले कपड़ों के आधार पर मृतक की शिनाख्त अपने पिता लोकेश के रूप में की। परिजनों ने बताया कि वह 11 फरवरी को बिना बताए घर से चले गए थे। उनकी गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी गई।
विज्ञापन

Trending Videos
थाना क्षेत्र के गांव अटवा निवासी लोकेश अपने घर से 11 फरवरी को बिना परिजनों को सूचना दिए घर से चले गए। इसके बाद वह लौटकर घर नहीं आए। परिजनों ने लोकेश की तलाश अपने रिश्तेदारों व परिचितों से की। मगर कोई सुराग नहीं लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद परिजनों ने लोकेश की गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी और पुलिस से उनकी बरामद कराने की मांग की। मगर पुलिस उन्हें बरामद नहीं कर सकी। बुधवार को गांव अटवा के जंगल में ऋषिपाल के खेत में मजदूर सरसों की फसल काट रहे थे। तभी उन्हें दुर्गंध आने पर देखा तो एक व्यक्ति का कंकाल पड़ा था।
खेत में कंकाल मिलने की सूचना से आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जिसमें गांव अटवा के रंजीत ने कंकाल के पास पड़े कपड़े व जूते के आधार पर शव की शिनाख्त अपने पिता लोकेश 48 वर्ष के रूप में की। मृतक की पत्नी गुड्डों की तहरीर पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।