{"_id":"6914d0134ed17cfe3f05aa3a","slug":"there-are-no-means-to-manage-traffic-at-intersections-causing-fear-of-accidents-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-128978-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: चौराहों पर यातायात को संभालने के साधन नहीं, हादसे का अंदेशा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: चौराहों पर यातायात को संभालने के साधन नहीं, हादसे का अंदेशा
विज्ञापन
बहजोई मार्ग पर पवांसा चौकी से गांवों के रास्ते पर नहीं बेरिकेडिंग। संवाद
विज्ञापन
संभल। शहर में चौधरी सराय चौराहे के पास बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं है। चौराहे से असुरक्षित माहौल में वाहन गुजरते हैं। हादसे का अंदेशा बना हुआ है। वहीं चंदौसी चौराहे पर भी दो रास्तों पर बैरिकेडिंग नहीं है। वाहनों को निकलने में परेशानी होती है। रोडवेज बसें भी दूसरे वाहनों के आने पर फंस जाती हैं। फिर भी जिम्मेदार विभाग समस्या का समाधान कराने के लिए गंभीर नहीं दिख रहा है। चंदौसी चौराहा अति व्यस्ततम है। इस चौराहे से वाहन न सिर्फ शहर में प्रवेश करते हैं बल्कि चंदौसी, मुरादाबाद और बहजोई का रुख करते हैं। चौराहे पर चंदौसी मार्ग और मुरादाबाद की तरफ तो डिवाइडर तो है लेकिन बहजोई मार्ग और रोडवेज बस अड्डे की तरफ जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं है। चूंकि वाहनों की संख्या अत्यधिक रहती है, इसलिए निकलने के दौरान हादसे का अंदेशा रहता है।
बुधवार को भी कई बार ऐसे नजारे सामने आए जबकि वाहन गुजरने के दौरान भिड़ने से बाल-बाल बचे। एक रोडवेज बस भी किसी तरह बस अड्डे की तरफ बढ़ी। इसी तरह के हालात चौधरी सराय चौराहे पर दिखे। इस चौराहे से गवां, हसनपुर, मुरादाबाद और बहजोई की तरफ जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं है। पुलिस चौकी के मोड़ पर हसनपुर की तरफ जाने और आने वाले वाहन मुड़े तो भिड़ने से बच गए। पूर्व में यहां वाहनों के भिड़ने की घटना भी सामने आ चुकी हैं।
हालांकि यातायात पुलिस यहां मुस्तैद रहती है लेकिन बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण हादसे का अंदेशा बरकरार है। बहजोई मार्ग पर पवांसा पुलिस चौकी के पास भी बेरिकेडिंग नहीं है। जबकि दोनों साइडों में गांवों के लिए रास्ते जा रहे हैं। यहां भी वाहनों के मुड़ने के दौरान हादसा होने की खतरा रहता है।
000000000
जब चौधरी सराय और चंदौसी चौराहे का चौड़ीकरण होगा तो मोड़ों पर गोलाई ली जाएगी। वाहन बीच सड़क से नहीं बल्कि गोलाई वाले हिस्से से मुड़ेगा। जिसके बाद कोई समस्या नहीं रहेगी।
-सुनील प्रकाश, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी
Trending Videos
बुधवार को भी कई बार ऐसे नजारे सामने आए जबकि वाहन गुजरने के दौरान भिड़ने से बाल-बाल बचे। एक रोडवेज बस भी किसी तरह बस अड्डे की तरफ बढ़ी। इसी तरह के हालात चौधरी सराय चौराहे पर दिखे। इस चौराहे से गवां, हसनपुर, मुरादाबाद और बहजोई की तरफ जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं है। पुलिस चौकी के मोड़ पर हसनपुर की तरफ जाने और आने वाले वाहन मुड़े तो भिड़ने से बच गए। पूर्व में यहां वाहनों के भिड़ने की घटना भी सामने आ चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि यातायात पुलिस यहां मुस्तैद रहती है लेकिन बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण हादसे का अंदेशा बरकरार है। बहजोई मार्ग पर पवांसा पुलिस चौकी के पास भी बेरिकेडिंग नहीं है। जबकि दोनों साइडों में गांवों के लिए रास्ते जा रहे हैं। यहां भी वाहनों के मुड़ने के दौरान हादसा होने की खतरा रहता है।
000000000
जब चौधरी सराय और चंदौसी चौराहे का चौड़ीकरण होगा तो मोड़ों पर गोलाई ली जाएगी। वाहन बीच सड़क से नहीं बल्कि गोलाई वाले हिस्से से मुड़ेगा। जिसके बाद कोई समस्या नहीं रहेगी।
-सुनील प्रकाश, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी

बहजोई मार्ग पर पवांसा चौकी से गांवों के रास्ते पर नहीं बेरिकेडिंग। संवाद