{"_id":"697e4c1c29907ffde10cb2c0","slug":"100-school-vehicles-should-be-verified-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-145264-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: शत प्रतिशत स्कूली वाहनों का कराया जाए सत्यापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: शत प्रतिशत स्कूली वाहनों का कराया जाए सत्यापन
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संतकबीरनगर। डीएम आलोक कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें स्कूली वाहनों का शत प्रतिशत सत्यापन कराए जाने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने कहा कि हाईवे के किनारे झाड़ियों की साफ-सफाई, पटरी मरम्मत, नाली मरम्मत एवं अवैध कट्स आदि को बंद करा दिया जाए। एनएचएआई मार्ग पर दुर्घटना आदि की स्थिति में एंबुलेंस एवं क्रेन की उपलब्धता कराई जाए। शहर के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा की स्थिति, स्ट्रीट लाइट आदि की निरंतर निगरानी की जाए। शहर में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी शौचालय अधूरे है उसे पूरा करा लिया जाए। यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के दृष्टिगत एवं जाम की स्थिति से बचाव के लिए सड़कों पर गलत साइड एवं नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का नियमित तौर पर जांच कर चालान किया जाए तथा चालान किए गए वाहनों की संख्या को भी दर्शाया जाए।
डीएम ने परिवहन एवं संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में अभियान चलाकर मालवाहक गाड़ियों के पीछे विशेष तौर पर ट्रैक्टर ट्राली के पीछे रिफ्लेक्टर रेडियम पट्टी लगाया जाए। जिससे दुर्घटना होने की संभावनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त स्कूली वाहनों का शत प्रतिशत सत्यापन किया जाए, वाहनों की परमिट एवं फिटनेस की जांच एक निश्चित समय अंतराल पर की जाती रहे और समस्त अनफिट वाहनों का चालान कर बंद कराया जाए। उन्होंने कहा कि इसको गंभीरता से लिया जाए, किसी भी विद्यालय में एक भी अनफिट वाहन नहीं चलने चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में चल रहे 15 वर्ष से पुराने वाहनों का चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
इस दाैरान सीएमओ डॉ रामानुज कन्नौजिया, एक्सईएन पीडब्लूडी आरके पांडेय, सीओ यातायात प्रियम राजशेखर पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
डीएम ने कहा कि हाईवे के किनारे झाड़ियों की साफ-सफाई, पटरी मरम्मत, नाली मरम्मत एवं अवैध कट्स आदि को बंद करा दिया जाए। एनएचएआई मार्ग पर दुर्घटना आदि की स्थिति में एंबुलेंस एवं क्रेन की उपलब्धता कराई जाए। शहर के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा की स्थिति, स्ट्रीट लाइट आदि की निरंतर निगरानी की जाए। शहर में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी शौचालय अधूरे है उसे पूरा करा लिया जाए। यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के दृष्टिगत एवं जाम की स्थिति से बचाव के लिए सड़कों पर गलत साइड एवं नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का नियमित तौर पर जांच कर चालान किया जाए तथा चालान किए गए वाहनों की संख्या को भी दर्शाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने परिवहन एवं संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में अभियान चलाकर मालवाहक गाड़ियों के पीछे विशेष तौर पर ट्रैक्टर ट्राली के पीछे रिफ्लेक्टर रेडियम पट्टी लगाया जाए। जिससे दुर्घटना होने की संभावनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त स्कूली वाहनों का शत प्रतिशत सत्यापन किया जाए, वाहनों की परमिट एवं फिटनेस की जांच एक निश्चित समय अंतराल पर की जाती रहे और समस्त अनफिट वाहनों का चालान कर बंद कराया जाए। उन्होंने कहा कि इसको गंभीरता से लिया जाए, किसी भी विद्यालय में एक भी अनफिट वाहन नहीं चलने चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में चल रहे 15 वर्ष से पुराने वाहनों का चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
इस दाैरान सीएमओ डॉ रामानुज कन्नौजिया, एक्सईएन पीडब्लूडी आरके पांडेय, सीओ यातायात प्रियम राजशेखर पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।
