{"_id":"697e4bca4e8d10572f030903","slug":"no-reports-are-being-filed-on-applications-for-name-and-share-correction-in-khatauni-people-are-upset-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-145262-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: खतौनी में नाम व अंश सुधार में आवेदनों पर नहीं लग रही रिपोर्ट, लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: खतौनी में नाम व अंश सुधार में आवेदनों पर नहीं लग रही रिपोर्ट, लोग परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महुली। सरकार की ओर से किसानों को खतौनी में नाम सुधार कराने के लिए ऑनलाइल पोर्टल पर आवेदन कर सुधार की व्यवस्था की गई है। लेकिन राजस्व विभाग की ओर से इस पर रिपोर्ट नहीं लगाई जा रही है। जिसके कारण किसान खताैनी में दर्ज त्रुटिपूर्ण नाम व गलत अंश निर्धारण का सुधार नहीं करा पा रहे है। लेखपालों की लापरवाही से आवेदन लंबित हो जा रहे है। इससे किसान भटक रहे है।
नाथनगर ब्लाॅक क्षेत्र के राजस्व ग्राम झिंगुरापार निवासी किसान असलम हुसैन पुत्र कुतुब अली ने बताया कि उनके खतौनी में नाम त्रुटिपूर्ण दर्ज हो गया है। इसके सुधार के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है। उनका आवेदन अभी भी लेखपाल के ही आईडी पर लंबित पड़ा हुआ है। इसी प्रकार का दूसरा मामला राजस्व ग्राम झिंगुरापार का ही है। पीड़ित नसीम अहमद ने बताया कि खतौनी में पिता का नाम गलत अंकित हो गया है। एक पखवाड़ा का समय बीत गया है। फिर भी उनके आवेदन को लेखपाल द्वारा अग्रसारित नहीं किया जा रहा है। जिस कारण उन्हें फार्मर रजिस्ट्री कराने, पीएम किसान आवेदन व अन्य कृषि लाभ मिलने में काफी कठिनाइयों हो रही हैं। पीड़ित किसानों ने एसडीएम से लंबित आवेदनों पर रिपोर्ट लगाने और लापरवाही बरतने वाले लेखपाल पर कार्रवाई की मांग की है।
मामला संज्ञान में है। कुछ आवेदनों में त्रुटि की वजह से दिक्कत आई है। जिस पर कार्य किया जा रहा है। जल्द ही लंबित पड़े आवेदनों का निस्तारण कर दिया जाएगा।
- रामजी, तहसीलदार धनघटा
Trending Videos
नाथनगर ब्लाॅक क्षेत्र के राजस्व ग्राम झिंगुरापार निवासी किसान असलम हुसैन पुत्र कुतुब अली ने बताया कि उनके खतौनी में नाम त्रुटिपूर्ण दर्ज हो गया है। इसके सुधार के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है। उनका आवेदन अभी भी लेखपाल के ही आईडी पर लंबित पड़ा हुआ है। इसी प्रकार का दूसरा मामला राजस्व ग्राम झिंगुरापार का ही है। पीड़ित नसीम अहमद ने बताया कि खतौनी में पिता का नाम गलत अंकित हो गया है। एक पखवाड़ा का समय बीत गया है। फिर भी उनके आवेदन को लेखपाल द्वारा अग्रसारित नहीं किया जा रहा है। जिस कारण उन्हें फार्मर रजिस्ट्री कराने, पीएम किसान आवेदन व अन्य कृषि लाभ मिलने में काफी कठिनाइयों हो रही हैं। पीड़ित किसानों ने एसडीएम से लंबित आवेदनों पर रिपोर्ट लगाने और लापरवाही बरतने वाले लेखपाल पर कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामला संज्ञान में है। कुछ आवेदनों में त्रुटि की वजह से दिक्कत आई है। जिस पर कार्य किया जा रहा है। जल्द ही लंबित पड़े आवेदनों का निस्तारण कर दिया जाएगा।
- रामजी, तहसीलदार धनघटा
