{"_id":"697e4be1d7763baf5b0a81e4","slug":"up-board-question-papers-will-be-taken-out-from-the-strong-room-only-under-cctv-surveillance-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-145260-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड : सीसीटीवी की निगरानी में ही स्ट्रांग रूम से निकाले जाएंगे प्रश्नपत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड : सीसीटीवी की निगरानी में ही स्ट्रांग रूम से निकाले जाएंगे प्रश्नपत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संतकबीरनगर। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान प्रश्नपत्रों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व स्ट्रांग रूम में स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और बाह्य केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में खोला जाएगा। इसके बाद कक्ष निरीक्षकों तक प्रश्नपत्र पहुंचाया जाएगा।
18 फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो रही हैं। इसमें हाईस्कूल के 28,392 और इंटरमीडिएट के 25,848 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा जनपद में 94 परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी। परीक्षा की तैयारियां तेजी से पूरी कराई जा रही है। प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए परीक्षा केंद्र पर एक अलग से स्ट्रांग रूम जोकि सीसीटीवी कैमरे युक्त होगा का भी चयन कर लिया गया है। स्ट्रांग रूम में रखे जाने वाले प्रश्नपत्र 24 घंटे वायस रिकॉर्डर, नाइट विजन युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे।
इसके साथ स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी रहेगी। प्रश्नपत्रों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व प्रत्येक केंद्र में बने स्ट्रांग रूम को स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और बाह्य केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में खोला जाएगा। इस दौरान कोई भी अधिकारी व कर्मचारी स्ट्रांग रूम में मोबाइल फोन के साथ प्रवेश नहीं कर सकेगा। कमरे को खोलने व बंद करने की जानकारी लॉग बुक-रजिस्टर में दर्ज की जाएगी। इन दिशा निर्देशों जनपद स्तर पर निर्देश जारी किए गए है। डीआईओएस हरिशचंद नाथ ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन व सकुशल संपन्न कराने के लिए व्यापक रणनीति बनाई जा रही है। तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही है। प्रश्नपत्रों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा और स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य नामित अधिकारियों की मौजूदगी में प्रश्नपत्रों के बंडल को बाहर निकाला जाएगा।
परीक्षा अवधि में बाहरी व्यक्तियों का नहीं होगा प्रवेश
बोर्ड परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए शासन ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें केंद्र व्यवस्थापक, परीक्षा ड्यूटी में लगे कार्मिक परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों से अभद्र व्यवहार न करने, परीक्षा अवधि में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश और फोटोग्राफी न करने देने का निर्देश शामिल है।
Trending Videos
18 फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो रही हैं। इसमें हाईस्कूल के 28,392 और इंटरमीडिएट के 25,848 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा जनपद में 94 परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी। परीक्षा की तैयारियां तेजी से पूरी कराई जा रही है। प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए परीक्षा केंद्र पर एक अलग से स्ट्रांग रूम जोकि सीसीटीवी कैमरे युक्त होगा का भी चयन कर लिया गया है। स्ट्रांग रूम में रखे जाने वाले प्रश्नपत्र 24 घंटे वायस रिकॉर्डर, नाइट विजन युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी रहेगी। प्रश्नपत्रों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व प्रत्येक केंद्र में बने स्ट्रांग रूम को स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और बाह्य केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में खोला जाएगा। इस दौरान कोई भी अधिकारी व कर्मचारी स्ट्रांग रूम में मोबाइल फोन के साथ प्रवेश नहीं कर सकेगा। कमरे को खोलने व बंद करने की जानकारी लॉग बुक-रजिस्टर में दर्ज की जाएगी। इन दिशा निर्देशों जनपद स्तर पर निर्देश जारी किए गए है। डीआईओएस हरिशचंद नाथ ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन व सकुशल संपन्न कराने के लिए व्यापक रणनीति बनाई जा रही है। तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही है। प्रश्नपत्रों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा और स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य नामित अधिकारियों की मौजूदगी में प्रश्नपत्रों के बंडल को बाहर निकाला जाएगा।
परीक्षा अवधि में बाहरी व्यक्तियों का नहीं होगा प्रवेश
बोर्ड परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए शासन ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें केंद्र व्यवस्थापक, परीक्षा ड्यूटी में लगे कार्मिक परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों से अभद्र व्यवहार न करने, परीक्षा अवधि में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश और फोटोग्राफी न करने देने का निर्देश शामिल है।
