{"_id":"6946f628137a50e3c4027f4c","slug":"a-bridge-will-be-built-at-sarauwa-ghat-at-a-cost-of-thirteen-and-a-half-crore-rupees-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-143110-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: सरौवा घाट पर बनेगा पुल..खर्च होंगे साढ़े तेरह करोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: सरौवा घाट पर बनेगा पुल..खर्च होंगे साढ़े तेरह करोड़
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बेलहर। विकास खंड बेलहर कलां के आमी नदी के सरौवा घाट पर पुल का निर्माण होने जा रहा है। इसके निर्माण पर 13 करोड़ 41 लाख 49 हजार रुपये खर्च होंगे। पहली किस्त के रूप में 6 करोड़ 70 लाख 75 हजार रुपये अवमुक्त भी कर दिए गए हैं। इससे लोगों में खुशी है।
विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस पुल निर्माण की वित्तीय स्वीकृति तथा धन अवमुक्त होने से वर्षो की आकांक्षाओं के अनुरूप बहुप्रतीक्षित सेतु के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस पुल के बन जाने से लगभग 50 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। इस पुल निर्माण से निश्चित तौर पर योजना धरातल पर साकार होने जा रही है जो उत्तर प्रदेश के चतुर्दिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ग्रामीण सुग्रीव, शिवनाथ, राम उजागिर, रामकृपाल, पवन कुमार, सुनील कुमार, जगीलाल, टीपू आदि ने बताया कि इस पुल निर्माण से किठूउरी, भिटीयां, खोखापार, बरगदवां, अउल, भगौसा, देवरिया, पजरभीरी, लोहरौली, दुधारा, भेडौरा पिकौरा, कम्हरिया आदि के लोगों को आने जाने में सहूलियत होगी। इस पुल निर्माण से ग्रामीणों ने खुशी जताई है।
Trending Videos
विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस पुल निर्माण की वित्तीय स्वीकृति तथा धन अवमुक्त होने से वर्षो की आकांक्षाओं के अनुरूप बहुप्रतीक्षित सेतु के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस पुल के बन जाने से लगभग 50 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। इस पुल निर्माण से निश्चित तौर पर योजना धरातल पर साकार होने जा रही है जो उत्तर प्रदेश के चतुर्दिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण सुग्रीव, शिवनाथ, राम उजागिर, रामकृपाल, पवन कुमार, सुनील कुमार, जगीलाल, टीपू आदि ने बताया कि इस पुल निर्माण से किठूउरी, भिटीयां, खोखापार, बरगदवां, अउल, भगौसा, देवरिया, पजरभीरी, लोहरौली, दुधारा, भेडौरा पिकौरा, कम्हरिया आदि के लोगों को आने जाने में सहूलियत होगी। इस पुल निर्माण से ग्रामीणों ने खुशी जताई है।
