{"_id":"6946f5a3bfd17a670d059b5f","slug":"the-construction-of-the-shivbakhari-health-center-is-complete-and-the-drug-warehouse-is-also-ready-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-143112-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: शिवबखरी स्वास्थ्य केंद्र का काम पूरा, ड्रग वेयर हाउस भी तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: शिवबखरी स्वास्थ्य केंद्र का काम पूरा, ड्रग वेयर हाउस भी तैयार
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन
लहुरादेवा में बनकर तैयार ड्रग वेयर हाउस-संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। जिले की दो बड़ी परियोजनाएं पूर्ण होने जा रही हैं। इनमें शिवबखरी सामुदायिक स्वास्थ्य का नया भवन और ड्रग वेयर हाउस शामिल हैं। जल्दी ही इन परियोजनाओं का लाभ आम लोगों को मिलने लगेगा। स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करीब पूरा हो गया है। एक महीने के अंदर इसके हस्तांतरण की उम्मीद है। इससे करीब पांच लाख की आबादी को राहत मिलेगी।
विकास खंड पौली की करीब दो लाख आबादी को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2012 में शिव बखरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की आधारशिला रखी गई थी। इसके लिए तीन करोड़ 60 लाख रुपये अवमुक्त किए गए थे। दो वर्ष तक कार्य होने के बाद धनाभाव के चलते कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य ठप कर दिया था और करीब चार वर्षों तक निर्माण कार्य बंद रहा। इसके बाद जनप्रतिनिधियों की पहल पर शासन फिर धन अवमुक्त किया।
पर्याप्त धन न होने से कुछ दिनों बाद कार्यदायी संस्था ने काम अधूरा छोड़ दिया। हालांकि, अब यहां कार्य करीब-करीब पूरा हो गया है। उम्मीद है कि एक माह में इस स्वास्थ्य केंद्र का हस्तांतरण हो जाएगा। वैसे अभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शनिचरा बाजार में यह अस्पताल संचालित है। नया भवन मिलने पर चिकित्सकों के बैठने की समुचित व्यवस्था हो जाएगी। इसका लाभ क्षेत्र की करीब दो लाख की आबादी को लाभ मिलेगा, उन्हें इलाज के लिए मलौली और जिला अस्पताल जाने से राहत मिलेगी।
दूसरी तरफ खलीलाबाद के लहुरादेवा में 10 करोड़ से ड्रग वेयर हाउस का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इससे अस्पतालों में दवाओं की किल्लत से राहत मिलेगी। जिला अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी अब ऑनलाइन दवा मंगा सकेंगे। वेयर हाउस में 10 ट्रक दवा रखने की क्षमता है।
जिले में जिला अस्पताल, आठ सीएचसी, 22 पीएचसी समेत तीन जगहों पर नगरीय उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है। क्षमता के अनुसार पूर्व में दवाओं के लिए बजट आवंटित होता था और अस्पताल स्तर पर ही दवाएं खरीदी जाती थीं। अब चूंकि शासन से कॉरपोरेशन के जरिए अस्पतालों की डिमांड के अनुरूप दवाएं आपूर्ति की जाने लगी हैं। इसके लिए किराए के भवन में ड्रग वेयर हाउस खोला गया। वर्तमान में यह हाउस नेदुआ चौराहे के निकट संचालित है। यहीं से जनपद के अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति कराई जाती है।जगह की कमी व मानकों पर निर्माण न होने के कारण दवाओं के बेहतर रख-रखाव में तमाम दिक्कतें आ रही थीं। इस समस्या से निजात के लिए शासन ने जिला स्तर पर ड्रग वेयर हाउस बनाने की स्वीकृति प्रदान की थी। इसके लिए करीब 10 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था। खलीलाबाद के लहुरादेवा में ड्रग वेयर हाउस बनकर तैयार हो गया है। अब इसे हस्तांतरण की तैयारी चल रही है।
शिवबखरी स्वास्थ्य केंद्र व ड्रग वेयर हाउस का निर्माण करीब-करीब पूरा हो गया है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। -डॉ. रामानुज कन्नौजिया, सीएमओ
Trending Videos
विकास खंड पौली की करीब दो लाख आबादी को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2012 में शिव बखरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की आधारशिला रखी गई थी। इसके लिए तीन करोड़ 60 लाख रुपये अवमुक्त किए गए थे। दो वर्ष तक कार्य होने के बाद धनाभाव के चलते कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य ठप कर दिया था और करीब चार वर्षों तक निर्माण कार्य बंद रहा। इसके बाद जनप्रतिनिधियों की पहल पर शासन फिर धन अवमुक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पर्याप्त धन न होने से कुछ दिनों बाद कार्यदायी संस्था ने काम अधूरा छोड़ दिया। हालांकि, अब यहां कार्य करीब-करीब पूरा हो गया है। उम्मीद है कि एक माह में इस स्वास्थ्य केंद्र का हस्तांतरण हो जाएगा। वैसे अभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शनिचरा बाजार में यह अस्पताल संचालित है। नया भवन मिलने पर चिकित्सकों के बैठने की समुचित व्यवस्था हो जाएगी। इसका लाभ क्षेत्र की करीब दो लाख की आबादी को लाभ मिलेगा, उन्हें इलाज के लिए मलौली और जिला अस्पताल जाने से राहत मिलेगी।
दूसरी तरफ खलीलाबाद के लहुरादेवा में 10 करोड़ से ड्रग वेयर हाउस का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इससे अस्पतालों में दवाओं की किल्लत से राहत मिलेगी। जिला अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी अब ऑनलाइन दवा मंगा सकेंगे। वेयर हाउस में 10 ट्रक दवा रखने की क्षमता है।
जिले में जिला अस्पताल, आठ सीएचसी, 22 पीएचसी समेत तीन जगहों पर नगरीय उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है। क्षमता के अनुसार पूर्व में दवाओं के लिए बजट आवंटित होता था और अस्पताल स्तर पर ही दवाएं खरीदी जाती थीं। अब चूंकि शासन से कॉरपोरेशन के जरिए अस्पतालों की डिमांड के अनुरूप दवाएं आपूर्ति की जाने लगी हैं। इसके लिए किराए के भवन में ड्रग वेयर हाउस खोला गया। वर्तमान में यह हाउस नेदुआ चौराहे के निकट संचालित है। यहीं से जनपद के अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति कराई जाती है।जगह की कमी व मानकों पर निर्माण न होने के कारण दवाओं के बेहतर रख-रखाव में तमाम दिक्कतें आ रही थीं। इस समस्या से निजात के लिए शासन ने जिला स्तर पर ड्रग वेयर हाउस बनाने की स्वीकृति प्रदान की थी। इसके लिए करीब 10 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था। खलीलाबाद के लहुरादेवा में ड्रग वेयर हाउस बनकर तैयार हो गया है। अब इसे हस्तांतरण की तैयारी चल रही है।
शिवबखरी स्वास्थ्य केंद्र व ड्रग वेयर हाउस का निर्माण करीब-करीब पूरा हो गया है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। -डॉ. रामानुज कन्नौजिया, सीएमओ

लहुरादेवा में बनकर तैयार ड्रग वेयर हाउस-संवाद
