{"_id":"6956c58ce4f2683648094bdd","slug":"a-report-has-been-filed-against-two-people-for-fraud-and-deception-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-143736-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: दो लोगों पर फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: दो लोगों पर फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बेलहर। क्षेत्र में फर्जीवाड़ा व व्यावसायिक दुरुपयोग का मामला सामने आया है। गोरखपुर जनपद के सूरजकुंड कॉलोनी निवासी व्यापारी राजकुमार गोयल ने आशीष गुप्ता निवासी लोहरसान थाना बेलहर कलां पर विभिन्न फर्मों के माध्यम से 21 लाख 30 हजार 313 रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो लोगों पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है।
राजकुमार गोयल ने तहरीर दी है कि वह अपनी फर्म रामचरण एंड संस, रामचरण सज्जन कुमार एवं श्रीजीत जी एग्रो इंडस्ट्रीज के माध्यम से व्यापार करता है। लोहरसान में जय अंबे ट्रेडर्स व किराना स्टोर से जुड़े आशीष कुमार गुप्ता ने शुरुआत में माल का भुगतान कर विश्वास में लिया और बाद में लगातार सामान उठाने के बावजूद भुगतान रोक दिया। बताया कि रामचरण एंड संस से 4,79,216, रामचरण सज्जन कुमार से 8,79,600 तथा श्रीजीत जी एग्रो इंडस्ट्रीज से 7,14,49 कुल 21,30,313 की धनराशि बकाया है, जिसे अब तक वापस नहीं किया गया। बार-बार तकादा करने पर आरोपी व उसके कर्मचारी टालमटोल करते रहे। बाद में धमकी दी गई। इतना ही नहीं, 30 मई 2025 को दोपहर करीब 2 बजे आरोपी पक्ष के लोग गीडा स्थित फैक्टरी पर पहुंचे और पुराने पैसे भूल जाने तथा दोबारा मांग करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित व्यापारी ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई और बकाया राशि दिलाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एक नामजद एक अज्ञात पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
राजकुमार गोयल ने तहरीर दी है कि वह अपनी फर्म रामचरण एंड संस, रामचरण सज्जन कुमार एवं श्रीजीत जी एग्रो इंडस्ट्रीज के माध्यम से व्यापार करता है। लोहरसान में जय अंबे ट्रेडर्स व किराना स्टोर से जुड़े आशीष कुमार गुप्ता ने शुरुआत में माल का भुगतान कर विश्वास में लिया और बाद में लगातार सामान उठाने के बावजूद भुगतान रोक दिया। बताया कि रामचरण एंड संस से 4,79,216, रामचरण सज्जन कुमार से 8,79,600 तथा श्रीजीत जी एग्रो इंडस्ट्रीज से 7,14,49 कुल 21,30,313 की धनराशि बकाया है, जिसे अब तक वापस नहीं किया गया। बार-बार तकादा करने पर आरोपी व उसके कर्मचारी टालमटोल करते रहे। बाद में धमकी दी गई। इतना ही नहीं, 30 मई 2025 को दोपहर करीब 2 बजे आरोपी पक्ष के लोग गीडा स्थित फैक्टरी पर पहुंचे और पुराने पैसे भूल जाने तथा दोबारा मांग करने पर जान से मारने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित व्यापारी ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई और बकाया राशि दिलाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एक नामजद एक अज्ञात पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
