{"_id":"6956c752195bb388d40144a6","slug":"robbery-suspect-arrestedweapons-and-jewelry-recovered-khalilabad-news-c-209-1-skn1001-143725-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: लूट का आरोपी गिरफ्तार...असलहा और जेवरात बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: लूट का आरोपी गिरफ्तार...असलहा और जेवरात बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:43 AM IST
विज्ञापन
दुधारा पुलिस ने बरामद किया लूट का सामान व असलहा-स्रोत पुलिस
विज्ञापन
लौहरौली/संतकबीरनगर। दुधारा थाना क्षेत्र के लोहरौली बाजार में बुधवार देर शाम ज्वेलरी की दुकान में हुई लूट के आरोपी परवेज को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। वह ढोढ़या गांव का रहने वाला है। उसके पास से लूट का जेवरात और असलहा बरामद हुआ है। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में वारदात के पर्दाफाश का दावा किया। आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता मीना वर्मा निवासी लोहरौली ठकुराई ने बताया कि लोहरौली बाजार में उनकी प्रकाश ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है। 30 दिसंबर को लगभग 4:30 बजे शाम को दुकान पर एक व्यक्ति आया था। सोने के जेवर खरीदने की बात कही। उसे जेवर तौल कर दिखाया। उसने दाम पूछा, जेवर की कीमत बताई तो आरोपी ने पैसा कम होने की बात कही और अगले दिन आकर ले जाने की बात कही थी।
31 दिसंबर को करीब 4:45 बजे शाम को वह दुकान पर आया और उनसे सोने का जेवर मांगा। उन्होंने 4 जोड़ा कान का झाला तौलकर दिखाया। वह हाथ में आभूषण लेकर देखने लगा। इसी बीच असलहा दिखाते हुए जेवर लेकर भाग निकला। जब तक वह शोर मचातीं, वह दूर निकल गया।
एएसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना दुधारा में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एसओ दुधारा अरविंद कुमार शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक जनवरी को वारदात को पर्दाफाश करते हुए लूट में संलिप्त आरोपी परवेज पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ढोढ़या थाना दुधारा को बंगाली रोड लोहरौली के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस, लूट का झाला पीली धातु और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। उसके आधार पर आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ा दी गई है।
-
पुलिस पूछताछ में यह आया सामने
एएसपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 31 दिसंबर को लोहरौली ठाकुराई बाजार में प्रकाश ज्वेलर्स की दुकान पर शाम को जेवर खरीदने के बहाने गया था। वहां से 4 जोड़ा कान का झाला लेकर तमंचा दिखाते हुए भाग गया। उसे दुकानदार व राहगीरों ने पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन, वह बाइक से भागने में सफल रहा।
-
ज्वैलर्स की दुकान में लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से लूट के जेवरात, अवैध असलहा एवं वारदात में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया गया है। आरोपी को जेल भिजवा दिया गया है। -सुशील कुमार सिंह, एएसपी
Trending Videos
एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता मीना वर्मा निवासी लोहरौली ठकुराई ने बताया कि लोहरौली बाजार में उनकी प्रकाश ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है। 30 दिसंबर को लगभग 4:30 बजे शाम को दुकान पर एक व्यक्ति आया था। सोने के जेवर खरीदने की बात कही। उसे जेवर तौल कर दिखाया। उसने दाम पूछा, जेवर की कीमत बताई तो आरोपी ने पैसा कम होने की बात कही और अगले दिन आकर ले जाने की बात कही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
31 दिसंबर को करीब 4:45 बजे शाम को वह दुकान पर आया और उनसे सोने का जेवर मांगा। उन्होंने 4 जोड़ा कान का झाला तौलकर दिखाया। वह हाथ में आभूषण लेकर देखने लगा। इसी बीच असलहा दिखाते हुए जेवर लेकर भाग निकला। जब तक वह शोर मचातीं, वह दूर निकल गया।
एएसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना दुधारा में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एसओ दुधारा अरविंद कुमार शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक जनवरी को वारदात को पर्दाफाश करते हुए लूट में संलिप्त आरोपी परवेज पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ढोढ़या थाना दुधारा को बंगाली रोड लोहरौली के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस, लूट का झाला पीली धातु और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। उसके आधार पर आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ा दी गई है।
-
पुलिस पूछताछ में यह आया सामने
एएसपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 31 दिसंबर को लोहरौली ठाकुराई बाजार में प्रकाश ज्वेलर्स की दुकान पर शाम को जेवर खरीदने के बहाने गया था। वहां से 4 जोड़ा कान का झाला लेकर तमंचा दिखाते हुए भाग गया। उसे दुकानदार व राहगीरों ने पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन, वह बाइक से भागने में सफल रहा।
-
ज्वैलर्स की दुकान में लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से लूट के जेवरात, अवैध असलहा एवं वारदात में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया गया है। आरोपी को जेल भिजवा दिया गया है। -सुशील कुमार सिंह, एएसपी

दुधारा पुलिस ने बरामद किया लूट का सामान व असलहा-स्रोत पुलिस
