सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sant Kabir Nagar News ›   The new year was welcomed with great enthusiasm...crowds flocked to temples and parks.

Sant Kabir Nagar News: गर्मजोशी के साथ हुआ नए साल का स्वागत...मंदिरों व पार्क में उमड़ी भीड़

संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर Updated Fri, 02 Jan 2026 12:46 AM IST
विज्ञापन
The new year was welcomed with great enthusiasm...crowds flocked to temples and parks.
नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर/मगहर। जिले में लोगों ने नव वर्ष-2026 का गर्मजोशी से स्वागत किया। पहले दिन देर रात तक लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजते रहे। कड़ाके की ठंड के बीच नए साल का जश्न बृहस्पतिवार की देर शाम तक चलता रहा। सुबह लोग मंदिर पहुंचे और दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर युवाओं ने काटकर जश्न मनाया, घरों में भी पकवान बनाए गए थे।
Trending Videos

नए साल का लोगों ने अपने-अपने ढंग से स्वागत किया। सुबह होते ही लोग आसपास के मंदिरों में पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लेकर अपने काम-काज की शुरुआत की। शहर के समय माता मंदिर में दर्शन के लिए भीड़ रही। एचआरपीजी कॉलेज के पास लगे मेले में बच्चों ने खूब धमाल किया। वहां पर झूले के साथ ही अन्य मनोरंजन के साधन का लुत्फ उठाया। वन देवी मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, बरदहिया दुर्गा मंदिर आदि पर लोगों ने पहुंच कर दर्शन किए और आशीर्वाद मांगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

नए साल के आगाज के साथ रात से ही बधाइयों का दौर चला जो पूरे दिन जारी रहा। लोग एक-दूसरे को मैसेज व व्हाट्सएप के जरिए नए साल की बधाइयां देते रहे। शहर और कस्बों में फूलों की दुकानें पूरे दिन सजी रहीं। रेस्टोरेंट और होटलों में नए साल के लिए विशेष तैयारी की गई थी। युवा वर्ग अपनी मस्ती में रहा। इसके साथ ही बधाइयों का दौर भी चला। कलक्ट्रेट, विकास भवन, सीएमओ कार्यालय, एसपी कार्यालय समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों ने अधिकारियों को बुके देकर नए साल की बधाई दी। यहीं नहीं शहर में जगह-जगह लोग सगे-संबंधियों को बधाई देते रहे। यह दौर देर शाम तक चलता रहा। इसके बाद पार्टी का दौर शुरू हो गया। हर रेस्टोरेंट ढाबा व होटल बुक रहे।
0
मटन खाने वाले हुए उदास
नया साल इस वर्ष बृहस्पतिवार को शुरू हुआ। अक्सर लोग नए साल के जश्न में नॉनवेज बनाते हैं। जगह-जगह लोग पार्टियां करते हैं। लेकिन, बृहस्पतिवार होने के चलते इस बार लोग उदास रहे। ज्यादातर लोग बृहस्पतिवार को मीट, मुर्गा खाने से बचते हैं। हालांकि, काफी संख्या में लोग 31 जनवरी को ही इसकी पार्टी कर चुके थे। जो लोग बृहस्पतिवार को इसका सेवन करते हैं, वे लोग तरकुलहा देवी चले गए और वहां पर मौज-मस्ती की।
0
पार्टियों पर रही पुलिस की नजर
शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन शाम से ही पूरी तरह से सजग रहा। नए साल की पार्टियों पर पुलिस का पहरा रहा। शाम ढलते ही जिले की पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई। पुलिस की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी। पुलिस किसी न किसी तरह से इन पार्टियों पर नजर बनाए रखी। वाहनों चालकों की जांच की गई कि कहीं कोई शराब का सेवन करके तो वाहन नहीं चला रहा है।
0

कबीर चौरा में मनाया नए साल का जश्न
नए साल में जश्न मनाने के लिए युवा कबीर स्थली पहुंचे। इस दौरान परिसर में काफी चहल-पहल देखी गई और पूरे दिन कबीर की निर्वाण स्थली गुलजार रही। जहां नगर ही नहीं आसपास के क्षेत्रों के अलावा दूर-दराज से भी लोग पहुंचे। कबीर समाधि व मजार के दर्शन कर अच्छे दिन की मंगल कामना की।

0

बखिरा झील किनारे युवाओं ने की मस्ती
बखिरा पक्षी बिहार पहुंचकर युवाओं ने नए वर्ष का जश्न मनाया। कस्बे समेत आसपास क्षेत्रों के युवाओं ने केक काटकर डांस करते हुए नए साल का स्वागत किया। लोगों ने झील में नाव से सैर करके लुत्फ उठाया। झील किनारे खुले मैदान में जगह-जगह युवक व युवतियों ने मस्ती की बच्चों ने भी पक्षी बिहार का लुत्फ उठाया। इस दौरान ठेले पर लगे हुए खाने पीने की दुकानों पर भी भीड़ रही।

नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद

नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद

नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद

नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद

नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद

नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद

नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद

नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद

नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद

नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद

नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद

नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद

नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद

नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद

नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद

नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद

नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद

नव वर्ष पर दर्शन के लिए समय माता मंदिर में लगी लाइन-संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed