{"_id":"692c9ea8aaba666d5d08bd02","slug":"breaking-the-lock-of-the-firm-five-lakh-rupees-were-stolen-from-the-cash-box-khalilabad-news-c-209-1-kld1004-142094-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: फर्म की कुंडी तोड़कर कैश बाॅक्स से पांच लाख उड़ाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: फर्म की कुंडी तोड़कर कैश बाॅक्स से पांच लाख उड़ाए
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन
प्रतिष्ठान के मालिक से पूछताछ करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक । संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के गोलाबाजार में स्थित एक व्यवसायी की फर्म का ताला तोड़कर चोर ने पांच लाख रुपये तथा सीसीटीवी का डीवीआर उड़ा लिया। वारदात की जानकारी होने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
कोतवाली खलीलाबाद के गोलाबाजार में स्थित पंजाब नैशनल बैंक की गली में रमेश रुंगटा उर्फ दीनू रुंगटा की रामनिवास एंड संस नाम से फर्म है। यहां पर किराना का थोक व्यापार होता है। रात में परिवार के लोग फर्म में ताला लगाकर घर में सोने के लिए चले गए। सुबह उठा तो देखा तो देखा कि दरवाजे की सिटकिनी टूटी है। अंदर जाकर देखा तो गल्ले का ताला तोड़कर पांच लाख रुपये उड़ा लिए गए हैं। यही नहीं, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोर उठा ले गया है।
इस बात की जानकारी उन्होंने मुकामी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर सीसीटीवी के साथ ही अन्य चीजों को भी चेक किया गया। एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम भी मौके पर पहुंची तथा आवश्यक जानकारियां लीं। कोतवाली खलीलाबाद के प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
-
कुल 29 मिनट में दिया चोरी की वारदात को अंजाम
प्रतिष्ठान में घुसे चोर ने 29 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। पिछली चोरियों की तरह से इस बार भी चोर ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चुरा लिया। लेकिन, इसका एक एक्सेस मोबाइल पर भी था, जिसमें उसकी सारी करतूतें रिकाॅर्ड है। उसने काफी सफाई से अपने काम को अंजाम दिया है। चोर रात में ठीक दो बजे प्रतिष्ठान के दरवाजे पर पहुंचता है। वहां से वह 30 सेकेंड में कुंडी को काटता है। कुंडी काटने के बाद अंदर जाता है। केबिन को खोलता है। पहले वह दुकान के प्रतिष्ठान के मालिक की मेज पर जाता है। वहां से वह उनके गल्ले में रखा चांदी का सिक्का निकालता है। इसके बाद वह अंदर सभी मेजों पर जाता है। सबकी दराज को चेक करता है। इसके बाद बजे केबिन से बाहर निकलता है। इसके बाद सीसीटीवी की डीवीआर भी निकाल लेता है। रात में 2.29 बजे वह प्रतिष्ठान से बाहर निकल जाता है।
-
निर्माणाधीन प्रतिष्ठानों को ही बना रहे निशाना
चोरों के द्वारा इस स मय निर्माणाधीन प्रतिष्ठानों को ही अपना निशाना बनाया जा रहा है। यह प्रतिष्ठान निर्माणाधीन था और इसमें पहले से बांस बल्ली लगी थी। चोर बांस के सहारे ऊपर चढ़ा है। इसके बाद निर्माणाधीन सीढ़ी से नीचे पहुंच गया। उसने मुख्य प्रतिष्ठान के दरवाजे को तोड़ा और अंदर प्रवेश कर गया। इससे पूर्व शू हाउस में निर्माण के दौरान चोरी हुई थी। निर्माणाधीन प्रतिष्ठानों में सबसे अच्छी बात यह होती है कि उनको प्रतिष्ठान में चढ़ने के लिए बांस बल्ली आदि पहले से ही बंधे होते हैं। उनके सहारे वह ऊपर से लेकर नीचे तक पहुंच जाते हैं।
-
चोरी से पहले की रेकी
जानकारों का कहना है कि चोर ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया है, इसमें यह बात पूरी तरह से साफ है कि चोर ने चोरी से पहले प्रतिष्ठान की रेकी की थी। वह या तो खरीदार के रूप में हो सकता है, या फिर दुकान में काम करने वाले के रूप में। साथ ही ठेला या किसी वाहन का चालक भी हो सकता है। यह भी हो सकता है कि वह प्रतिष्ठान के निर्माण में मजदूर या मिस्त्री के रूप में काम करता रहा हो। इसके चलते उसे पूरे प्रतिष्ठान की वस्तु स्थिति पता हो। हो तो यह भी सकता है कि उसका कोई न कोई सहयोगी अंदर का ही होगा, या फिर उसने कहीं से छिपकर वहां काम करने वाले मजदूरों की बातों को सुना होगा।
-
मोतीनगर में कपड़ों की होलसेल दुकान से ढाई लाख की चोरी
चोर ने कोतवाली खलीलाबाद से 400 मीटर की दूरी पर स्थित कपड़ों की होलसेल की दुकान से ढाई लाख रुपये चुराए थे। साथ में डीवीआर भी चुरा लिया था। वहां पर भी चोर नीले रंग की जैकेट पहने हुए था। साथ ही मुंह भी बांधे हुए था। मोतीनगर में कपड़ों की होलसेल गारमेंट की दुकान चलाने वाले आरिफ भाई ने बताया कि 18 नवंबर की रात में एक चोर उनके प्रतिष्ठान में मस्जिद वाली गली से अंदर घुसा और गली में लगे रोशनदान की चार छड़ को तोड़ दिया। तोड़कर अंदर घुसने के बाद चोर ने वहां से तकरीबन ढाई लाख रुपये उनके गल्ले से निकाल लिए। साथ ही उनकी सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा लिया। बाहर निकलते समय चोर के पैरों से लगकर एसी भी लटक गया था। सुबह जब उन लोगों ने दुकान खोली तो देखा कि कैश बाक्स खुला हुआ है। इसके साथ ही उसमें मौजूद ढाई लाख से ऊपर रुपये गायब हैं। चोर ने कैश बाक्स से सारे सिक्के भी चुरा लिए थे। चोरी की जानकारी उन्होंने पुलिस को लिखित रूप से दी। पुलिस मौके पर पहुंची भी थी। लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। न तो चोर गिरफ्तार हुए और न ही कोई कार्रवाई ही हुई।
-
मैंने खुद एसओजी, स्वाट, सर्विलांस तथा कोतवाली खलीलाबाद की पुलिस के साथ सारी स्थितियों को देखा। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके घटना के पर्दाफाश के निर्देश दिए गए हैं। चोरी की अन्य घटनाओं के पर्दाफाश की दिशा में काम चल रहा है। -सुशील कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक
Trending Videos
कोतवाली खलीलाबाद के गोलाबाजार में स्थित पंजाब नैशनल बैंक की गली में रमेश रुंगटा उर्फ दीनू रुंगटा की रामनिवास एंड संस नाम से फर्म है। यहां पर किराना का थोक व्यापार होता है। रात में परिवार के लोग फर्म में ताला लगाकर घर में सोने के लिए चले गए। सुबह उठा तो देखा तो देखा कि दरवाजे की सिटकिनी टूटी है। अंदर जाकर देखा तो गल्ले का ताला तोड़कर पांच लाख रुपये उड़ा लिए गए हैं। यही नहीं, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोर उठा ले गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बात की जानकारी उन्होंने मुकामी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर सीसीटीवी के साथ ही अन्य चीजों को भी चेक किया गया। एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम भी मौके पर पहुंची तथा आवश्यक जानकारियां लीं। कोतवाली खलीलाबाद के प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
-
कुल 29 मिनट में दिया चोरी की वारदात को अंजाम
प्रतिष्ठान में घुसे चोर ने 29 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। पिछली चोरियों की तरह से इस बार भी चोर ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चुरा लिया। लेकिन, इसका एक एक्सेस मोबाइल पर भी था, जिसमें उसकी सारी करतूतें रिकाॅर्ड है। उसने काफी सफाई से अपने काम को अंजाम दिया है। चोर रात में ठीक दो बजे प्रतिष्ठान के दरवाजे पर पहुंचता है। वहां से वह 30 सेकेंड में कुंडी को काटता है। कुंडी काटने के बाद अंदर जाता है। केबिन को खोलता है। पहले वह दुकान के प्रतिष्ठान के मालिक की मेज पर जाता है। वहां से वह उनके गल्ले में रखा चांदी का सिक्का निकालता है। इसके बाद वह अंदर सभी मेजों पर जाता है। सबकी दराज को चेक करता है। इसके बाद बजे केबिन से बाहर निकलता है। इसके बाद सीसीटीवी की डीवीआर भी निकाल लेता है। रात में 2.29 बजे वह प्रतिष्ठान से बाहर निकल जाता है।
-
निर्माणाधीन प्रतिष्ठानों को ही बना रहे निशाना
चोरों के द्वारा इस स मय निर्माणाधीन प्रतिष्ठानों को ही अपना निशाना बनाया जा रहा है। यह प्रतिष्ठान निर्माणाधीन था और इसमें पहले से बांस बल्ली लगी थी। चोर बांस के सहारे ऊपर चढ़ा है। इसके बाद निर्माणाधीन सीढ़ी से नीचे पहुंच गया। उसने मुख्य प्रतिष्ठान के दरवाजे को तोड़ा और अंदर प्रवेश कर गया। इससे पूर्व शू हाउस में निर्माण के दौरान चोरी हुई थी। निर्माणाधीन प्रतिष्ठानों में सबसे अच्छी बात यह होती है कि उनको प्रतिष्ठान में चढ़ने के लिए बांस बल्ली आदि पहले से ही बंधे होते हैं। उनके सहारे वह ऊपर से लेकर नीचे तक पहुंच जाते हैं।
-
चोरी से पहले की रेकी
जानकारों का कहना है कि चोर ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया है, इसमें यह बात पूरी तरह से साफ है कि चोर ने चोरी से पहले प्रतिष्ठान की रेकी की थी। वह या तो खरीदार के रूप में हो सकता है, या फिर दुकान में काम करने वाले के रूप में। साथ ही ठेला या किसी वाहन का चालक भी हो सकता है। यह भी हो सकता है कि वह प्रतिष्ठान के निर्माण में मजदूर या मिस्त्री के रूप में काम करता रहा हो। इसके चलते उसे पूरे प्रतिष्ठान की वस्तु स्थिति पता हो। हो तो यह भी सकता है कि उसका कोई न कोई सहयोगी अंदर का ही होगा, या फिर उसने कहीं से छिपकर वहां काम करने वाले मजदूरों की बातों को सुना होगा।
-
मोतीनगर में कपड़ों की होलसेल दुकान से ढाई लाख की चोरी
चोर ने कोतवाली खलीलाबाद से 400 मीटर की दूरी पर स्थित कपड़ों की होलसेल की दुकान से ढाई लाख रुपये चुराए थे। साथ में डीवीआर भी चुरा लिया था। वहां पर भी चोर नीले रंग की जैकेट पहने हुए था। साथ ही मुंह भी बांधे हुए था। मोतीनगर में कपड़ों की होलसेल गारमेंट की दुकान चलाने वाले आरिफ भाई ने बताया कि 18 नवंबर की रात में एक चोर उनके प्रतिष्ठान में मस्जिद वाली गली से अंदर घुसा और गली में लगे रोशनदान की चार छड़ को तोड़ दिया। तोड़कर अंदर घुसने के बाद चोर ने वहां से तकरीबन ढाई लाख रुपये उनके गल्ले से निकाल लिए। साथ ही उनकी सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा लिया। बाहर निकलते समय चोर के पैरों से लगकर एसी भी लटक गया था। सुबह जब उन लोगों ने दुकान खोली तो देखा कि कैश बाक्स खुला हुआ है। इसके साथ ही उसमें मौजूद ढाई लाख से ऊपर रुपये गायब हैं। चोर ने कैश बाक्स से सारे सिक्के भी चुरा लिए थे। चोरी की जानकारी उन्होंने पुलिस को लिखित रूप से दी। पुलिस मौके पर पहुंची भी थी। लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। न तो चोर गिरफ्तार हुए और न ही कोई कार्रवाई ही हुई।
-
मैंने खुद एसओजी, स्वाट, सर्विलांस तथा कोतवाली खलीलाबाद की पुलिस के साथ सारी स्थितियों को देखा। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके घटना के पर्दाफाश के निर्देश दिए गए हैं। चोरी की अन्य घटनाओं के पर्दाफाश की दिशा में काम चल रहा है। -सुशील कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

प्रतिष्ठान के मालिक से पूछताछ करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक । संवाद

प्रतिष्ठान के मालिक से पूछताछ करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक । संवाद

प्रतिष्ठान के मालिक से पूछताछ करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक । संवाद

प्रतिष्ठान के मालिक से पूछताछ करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक । संवाद

प्रतिष्ठान के मालिक से पूछताछ करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक । संवाद