{"_id":"692c9d59c5210ec5c106d6f5","slug":"gama-sporting-manpur-extends-its-dominance-by-winning-two-consecutive-matches-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-142080-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: लगातार दो मैच जीत कर गामा स्पोर्टिंग मानपुर ने बढ़ाया दबदबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: लगातार दो मैच जीत कर गामा स्पोर्टिंग मानपुर ने बढ़ाया दबदबा
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:09 AM IST
विज्ञापन
छितही में क्रिकेट प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी-संवाद
विज्ञापन
धनघटा। महुली क्षेत्र के छितही के कसैला बाग में रविवार को आजाद क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन छह में जौनपुर और उरूआ गोरखपुर के अलावा क्षेत्रीय टीमों की बीच मैच खेला गया। मानपुर गामा स्पोर्टिंग टीम ने लगातार दो मैच जीत कर अपना दबदबा बनाया। रोमांचक मुकाबले के दौरान दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं।
रविवार को पहला मैच गामा स्पोर्टिंग मानपुर और उरूआ गोरखपुर के बीच हुआ। गामा स्पोर्टिंग मानपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में पांच विकेट खोकर 134 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी उरूआ गोरखपुर की टीम मात्र 99 रन ही बना सकी। उसे 36 रन से करारी हार मिली। गामा स्पोर्टिंग मानपुर के अल्तमश ने आठ गेंद पर 32 रन बनाकर मैन आफ द मैच बने।
दूसरा मुकाबला जौनपुर और उरूआ गोरखपुर के बीच खेला गया। उरूआ गोरखपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में मात्र 78 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में जौनपुर की टीम ने पांच ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। जौनपुर की टीम के गौरव यादव ने 16 में 43 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया। तीसरा मुकाबला गामा स्पोर्टिंग मानपुर और जौनपुर के बीच खेला गया।
गामा स्पोर्टिंग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में तीन विकेट खोकर 151 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी जौनपुर की टीम ने चार विकेट खोकर मात्र 110 रन ही बना सकी। जौनपुर की टीम को 41 रन से करारी हार मिली। मैच की कमेंट्री शहबाज उर्फ भोलू और संचालन मशहूर शायर असद मेहताब और अंपायरिग मोबीन व अब्दुल हई ने किया।
Trending Videos
रविवार को पहला मैच गामा स्पोर्टिंग मानपुर और उरूआ गोरखपुर के बीच हुआ। गामा स्पोर्टिंग मानपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में पांच विकेट खोकर 134 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी उरूआ गोरखपुर की टीम मात्र 99 रन ही बना सकी। उसे 36 रन से करारी हार मिली। गामा स्पोर्टिंग मानपुर के अल्तमश ने आठ गेंद पर 32 रन बनाकर मैन आफ द मैच बने।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मुकाबला जौनपुर और उरूआ गोरखपुर के बीच खेला गया। उरूआ गोरखपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में मात्र 78 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में जौनपुर की टीम ने पांच ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। जौनपुर की टीम के गौरव यादव ने 16 में 43 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया। तीसरा मुकाबला गामा स्पोर्टिंग मानपुर और जौनपुर के बीच खेला गया।
गामा स्पोर्टिंग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में तीन विकेट खोकर 151 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी जौनपुर की टीम ने चार विकेट खोकर मात्र 110 रन ही बना सकी। जौनपुर की टीम को 41 रन से करारी हार मिली। मैच की कमेंट्री शहबाज उर्फ भोलू और संचालन मशहूर शायर असद मेहताब और अंपायरिग मोबीन व अब्दुल हई ने किया।