सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sant Kabir Nagar News ›   Pregnant woman's death case: Police trying to identify the person who took the DVR

प्रसूता की मौत प्रकरण : डीवीआर ले जाने वाले की पहचान में जुटी पुलिस

संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर Updated Mon, 01 Dec 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन
Pregnant woman's death case: Police trying to identify the person who took the DVR
विज्ञापन
संतकबीरनगर। प्रसूता की मौत प्रकरण में श्रीवंश हाॅस्पिटल में सीसीटीवी के डीवीआर को गायब करने वाले व्यक्ति की तलाश में पुलिस जुट गई है। सीएमओ की ओर से दी गई तीन दिन की समय सीमा खत्म हो गई लेकिन, अस्पताल प्रबंधन ने रिकाॅर्ड उपलब्ध नहीं कराया है।
Trending Videos


25 नवंबर को प्रसूता की मौत के बाद परिजनों के हंगामे के बीच एक युवक ने डीवीआर को निकाल लिया था। पुलिस उस युवक की पहचान कराने में जुटी है। हालांकि, युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बतादें कि 25 नवंबर को शहर के नेदुला स्थित श्रीवंश हाॅस्पिटल में प्रसव के बाद गोरखपुर के हरपुर बुदहट क्षेत्र के झुड़िया बाबू निवासी पिंकी पत्नी हरिओम की मौत हो गई थी। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया था। इसके साथ ही शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया था। प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में अस्पताल को सील कर दिया था और अस्पताल से संबंधित सभी रिकार्ड तलब किया गया था। इसमें अस्पताल प्रशासन पर केस दर्ज हुआ था। इसके बाद सीएमओ की जांच में अस्पताल पंजीकृत नहीं मिला था।
अस्पताल प्रशासन ने ऑपरेशन के दौरान रिकार्ड जो सीसीटीवी में था उसका डीवीआर भी गायब कर दिया था। इस मामले में सीएमओ ने टीम गठित कर अस्पताल का रिकार्ड मांगा था। तीन दिन बीत जाने के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने रिकाॅर्ड नहीं दिया है। इधर पुलिस की जांच भी तेज हो गई है। डीवीआर निकालने वाले की तलाश कर रही है। हंगामे के दौरान वीडियो बनाने वाले लोगों से फुटेज मांगी है ताकि उससे कुछ सुराग हाथ लग से। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि जांच तेजी के साथ की जा रही है। डीवीआर मिलते ही आपरेशन करने वाले चिकित्सक का पता चल जाएगा। जबकि सीएमओ डॉ रामानुज कन्नौजिया का कहना है कि तीन दिन का समय बीत गया है। अभी तक अस्पताल प्रबंधन ने कोई रिकाॅर्ड नहीं दिया है। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed