{"_id":"690a4a0365bdfb5323088087","slug":"coordination-program-organized-among-vegetable-seed-producing-and-distributing-companies-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-140737-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: सब्जी बीज उत्पादक और वितरक कंपनियों में समन्वय कार्यक्रम आयोजित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: सब्जी बीज उत्पादक और वितरक कंपनियों में समन्वय कार्यक्रम आयोजित
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संतकबीरनगर। जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय पर मंगलवार को किसानों एवं सब्जी बीज उत्पादक और वितरक कंपनियों के प्रतिनिधियों के बीच समन्वय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 19 बीज कंपनियों के वितरकों के साथ ही किसान भी मौजूद रहे।
जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत शाकभाजी एवं अन्य कार्यक्रमों के बीज चयन के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कृषक एवं कंपनियों के बीच गेट टू-गेदर के आयोजन की व्यवस्था की गई है। जिसमें कृषक अपनी इच्छानुसार बीज के लिए शासन द्वारा नामित 19 कंपनियों की सब्जी बीज प्रजातियों का चयन कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में इंडो अमेरिकन, बापना सीड्स, कलश सीड्स, ट्रोपिका सीड्स, कावेरी सीड्स इत्यादि के प्रतिनिधियों द्वारा अपने कंपनी के सब्जी बीज प्रजातियों के बारे में कृषकों को विस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थित कृषकों के द्वारा करेला, खीरा, मिर्च, टमाटर, तरोई, लौकी, तरबूज इत्यादि बीजों की मांग की गई, जिसके अनुसार कंपनियों द्वारा बीज उपलब्ध कराया जाएगा।
Trending Videos
जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत शाकभाजी एवं अन्य कार्यक्रमों के बीज चयन के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कृषक एवं कंपनियों के बीच गेट टू-गेदर के आयोजन की व्यवस्था की गई है। जिसमें कृषक अपनी इच्छानुसार बीज के लिए शासन द्वारा नामित 19 कंपनियों की सब्जी बीज प्रजातियों का चयन कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कार्यक्रम में इंडो अमेरिकन, बापना सीड्स, कलश सीड्स, ट्रोपिका सीड्स, कावेरी सीड्स इत्यादि के प्रतिनिधियों द्वारा अपने कंपनी के सब्जी बीज प्रजातियों के बारे में कृषकों को विस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थित कृषकों के द्वारा करेला, खीरा, मिर्च, टमाटर, तरोई, लौकी, तरबूज इत्यादि बीजों की मांग की गई, जिसके अनुसार कंपनियों द्वारा बीज उपलब्ध कराया जाएगा।