{"_id":"697677fa1a05622d580b67e7","slug":"farmers-kept-running-contractors-are-not-stopping-sand-mining-khalilabad-news-c-209-1-kld1020-145021-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: दौड़ते रह गए किसान, बालू खनन नहीं रोक रहे ठेकेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: दौड़ते रह गए किसान, बालू खनन नहीं रोक रहे ठेकेदार
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धनघटा। क्षेत्र के तेजपुर के किसान अपने खेतों में बालू खनन न किए जाने की फरियाद लेकर दौड़ लगाते रह गए। उधरए अंबेडकरनगर तहसील के बालू ठेकेदार खनन करा रहे हैं।
घाघरा नदी के तलहटी में अंबेडकरनगर जिले की सीमा में बालू खनन कराने का ठेका आंबेडकरनगर जिले के ठेकेदार ले रखे हैं। धनघटा तहसील क्षेत्र के तेजपुर गांव के किसान यह कहते हुए बालू खनन करने से रोक रहे हैं कि जहां पर खनन किया जा रहा है वह जमीन उनकी है। आंबेडकरनगर और संतकबीरनगर जिले की सीमा तय करने के लिए दोनों जिले के राजस्व कर्मी दो बार पैमाइश भी किए। लेकिन विवाद का निस्तारण नहीं हो सका। इधर मामला ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है। किसान पैमाइश का इंतजार कर रहे हैं तो उधर अंबेडकरनगर जिले के बालू ठेकेदार बालू का खनन कराते चले आ रहे हैं।
तेजपुर निवासी रमेश, ललकु, राम बुझारत, रघुवंश, राधेश्याम, रामहित, ब्रह्मानंद, गोविंद आदि का कहना है कि जिस स्थान पर बालू का खनन किया जा रहा है। वह तेजपुर गांव के किसानों का खेत है। ठेकेदार जबरन बालू का खनन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जिस जमीन पर बाप दादा खेती करते हुए चले आए और यहां के किसानों के नाम से है। उस जमीन पर बालू खनन करना अनुचित है। बालू खनन न किए जाने की मांग को लेकर संत कबीर नगर जिले के अधिकारियों से कई बार किसान फरियाद कर चुके। लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है और खेती दिन प्रतिदिन बर्बाद होती चली जा रही है। एसडीएम डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में दोनों जिलों के राजस्व विभाग की टीम पैमाइश करें इसके लिए जिलाधिकारी अंबेडकरनगर को पत्र भेजा गया है। लेकिन अभी इसका कोई जवाब नहीं आया है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
घाघरा नदी के तलहटी में अंबेडकरनगर जिले की सीमा में बालू खनन कराने का ठेका आंबेडकरनगर जिले के ठेकेदार ले रखे हैं। धनघटा तहसील क्षेत्र के तेजपुर गांव के किसान यह कहते हुए बालू खनन करने से रोक रहे हैं कि जहां पर खनन किया जा रहा है वह जमीन उनकी है। आंबेडकरनगर और संतकबीरनगर जिले की सीमा तय करने के लिए दोनों जिले के राजस्व कर्मी दो बार पैमाइश भी किए। लेकिन विवाद का निस्तारण नहीं हो सका। इधर मामला ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है। किसान पैमाइश का इंतजार कर रहे हैं तो उधर अंबेडकरनगर जिले के बालू ठेकेदार बालू का खनन कराते चले आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तेजपुर निवासी रमेश, ललकु, राम बुझारत, रघुवंश, राधेश्याम, रामहित, ब्रह्मानंद, गोविंद आदि का कहना है कि जिस स्थान पर बालू का खनन किया जा रहा है। वह तेजपुर गांव के किसानों का खेत है। ठेकेदार जबरन बालू का खनन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जिस जमीन पर बाप दादा खेती करते हुए चले आए और यहां के किसानों के नाम से है। उस जमीन पर बालू खनन करना अनुचित है। बालू खनन न किए जाने की मांग को लेकर संत कबीर नगर जिले के अधिकारियों से कई बार किसान फरियाद कर चुके। लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है और खेती दिन प्रतिदिन बर्बाद होती चली जा रही है। एसडीएम डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में दोनों जिलों के राजस्व विभाग की टीम पैमाइश करें इसके लिए जिलाधिकारी अंबेडकरनगर को पत्र भेजा गया है। लेकिन अभी इसका कोई जवाब नहीं आया है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
