{"_id":"6946e49f189c9bbc6c052f9e","slug":"farmers-were-given-information-about-new-farming-techniques-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-143135-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: किसानों को दी खेती की नई तकनीक की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: किसानों को दी खेती की नई तकनीक की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सेमरियावां। कृषि विभाग की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर किसान पाठशाला के जरिये खेती के तरीके बताए जा रहे हैं। इसके तहत दो दिवसीय किसान पाठशाला किसान कल्याण केंद्र सेमरियावां की ग्राम पंचायत पिपरा डोमन, पिपरा हसनपुर, पिपरा गोविंद, भेलवासी, निपनिया में हुई।
निपनिया में प्रशिक्षक संजय प्रजापति, पिपरा गोविंद में संतोष मणि पांडेय, पिपरा डोमन में शिव कुमार, किसान कल्याण केंद्र सेमरियावां में पीपीएस शेष मणि वर्मा, भेलवासी में गिरजेश मौर्य और पिपरा हसनपुर में अमन कुमार ने खेती के साथ अन्य कार्य के बारे में बताया। प्रशिक्षकों ने खेती की नई तकनीक और मृदा स्वास्थ्य, सोलर पंप, फार्मर रजिस्ट्री की जानकारी दी। किसानों में लौकी, तरोई, भिंडी का बीज और दवा का निशुल्क वितरण किया गया। एडीओ कृषि राकेश कुमार सोनी ने बताया कि ब्लाॅक की 113 ग्राम पंचायतों में से 34 ग्राम पंचायतों में पाठशाला आयोजित होगी।
Trending Videos
निपनिया में प्रशिक्षक संजय प्रजापति, पिपरा गोविंद में संतोष मणि पांडेय, पिपरा डोमन में शिव कुमार, किसान कल्याण केंद्र सेमरियावां में पीपीएस शेष मणि वर्मा, भेलवासी में गिरजेश मौर्य और पिपरा हसनपुर में अमन कुमार ने खेती के साथ अन्य कार्य के बारे में बताया। प्रशिक्षकों ने खेती की नई तकनीक और मृदा स्वास्थ्य, सोलर पंप, फार्मर रजिस्ट्री की जानकारी दी। किसानों में लौकी, तरोई, भिंडी का बीज और दवा का निशुल्क वितरण किया गया। एडीओ कृषि राकेश कुमार सोनी ने बताया कि ब्लाॅक की 113 ग्राम पंचायतों में से 34 ग्राम पंचायतों में पाठशाला आयोजित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
